गोपालगंज : दियारे की धरती पर किसानों में सिंचाई को लेकर एक नयी उम्मीद जगी है. यहां 1.10 करोड़ की लागत से एक साथ तीन बंद ट्यूबवेलों का पुनर्निर्माण शुरू किया गया है. इससे 210 हेक्टेयर खेतों की सिंचाई होगी. गौरतलब है कि बरौली प्रखंड में 1975-76 में रामपुर पंचायत के सिकटिया तथा सलेमपुर पूर्वी एवं पश्चिमी में सिंचाई सुविधा के लिए ट्यूबवेल लगाया गया. इसके लिए जलस्रोत भागर जलाशय और गंडक नदी था.
20 वर्षों तक यह ट्यूबवेल किसानों के लिए सिंचाई का साधन बना रहा और धीरे-धीरे मामूली खराबी आने के कारण बंद हो गया. इसके लिए कई बार किसानों ने मांग भी की. इस बार तीनों बंद पड़े ट्यूबवेलों का पुनर्निर्माण कार्य पीएचइडी द्वारा शुरू कर दिया गया है. इस व्यवस्था के चालू हो जाने से 210 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी.