33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.10 करोड़ से ट्यूबवेलों का पुनर्निर्माण शुरू

गोपालगंज : दियारे की धरती पर किसानों में सिंचाई को लेकर एक नयी उम्मीद जगी है. यहां 1.10 करोड़ की लागत से एक साथ तीन बंद ट्यूबवेलों का पुनर्निर्माण शुरू किया गया है. इससे 210 हेक्टेयर खेतों की सिंचाई होगी. गौरतलब है कि बरौली प्रखंड में 1975-76 में रामपुर पंचायत के सिकटिया तथा सलेमपुर पूर्वी […]

गोपालगंज : दियारे की धरती पर किसानों में सिंचाई को लेकर एक नयी उम्मीद जगी है. यहां 1.10 करोड़ की लागत से एक साथ तीन बंद ट्यूबवेलों का पुनर्निर्माण शुरू किया गया है. इससे 210 हेक्टेयर खेतों की सिंचाई होगी. गौरतलब है कि बरौली प्रखंड में 1975-76 में रामपुर पंचायत के सिकटिया तथा सलेमपुर पूर्वी एवं पश्चिमी में सिंचाई सुविधा के लिए ट्यूबवेल लगाया गया. इसके लिए जलस्रोत भागर जलाशय और गंडक नदी था.

20 वर्षों तक यह ट्यूबवेल किसानों के लिए सिंचाई का साधन बना रहा और धीरे-धीरे मामूली खराबी आने के कारण बंद हो गया. इसके लिए कई बार किसानों ने मांग भी की. इस बार तीनों बंद पड़े ट्यूबवेलों का पुनर्निर्माण कार्य पीएचइडी द्वारा शुरू कर दिया गया है. इस व्यवस्था के चालू हो जाने से 210 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी.

20 वर्षों से बंद था ट्यूबवेल, 210 हेक्टेयर भूमि की होगी सिंचाई
एक नजर में ट्यूबवेल तब और अब
ट्यूबवेल स्थल – रामपुर, सलेमपुर पूर्वी, सलेमपुर पश्चिमी
निर्माण – 1975-76
बंद वर्ष- 1995
वर्तमान में पुर्ननिर्माण की राशि -1.10 करोड़
रबी फसल की सिंचाई – 110 हेक्टेयर
खरी फसल की सिंचाई – 65 हेक्टेयर
गन्ना फसल की सिंचाई – 35 हेक्टेयर
कुल अनुमानित सिंचाई- 210 हेक्टेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें