श्रीपुर : श्रीपुर के मिश्र बतरहा गांव में पुलिस पर गोलीबारी के बाद अपराधी मरा समझ कर भाग निकले. हवलदार श्याम बिहारी सिंह को सीने में कई गोलियां लगी हैं. गोली लगने के बाद वह गिर पड़े. अपराधियों ने करीब आकर देखा और इन्हें मरा समझ कर छोड़ दिया. घायल हवलदार ने अस्पताल में पुलिस अधिकारियों को पूरी स्थिति बयां की.
कांस्टेबल धर्मनाथ प्रसाद की स्थिति चिकित्सकों ने गंभीर बतायी है. उनके सिर में कई गोलियां लगने की बात चिकित्सकों ने कही है. ऑपरेशन के लिए पटना भेजा गया. एएसआइ के पैर में और कांस्टेबल उपेंद्र कुमार को बांह में गोली लगी है. सूचना मिलते ही पुलिस लाइन के जवान अस्पताल में पहुंच गये.