मांझा : चाकूबाजी के मामले में नामजद दो आरोपितों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया. रविवार को दोनों को जेल भेज दिया गया है. ध्यान रहे कि मांझा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर स्थित गिरि पेट्रोल पंप पर शनिवार की देर शाम दो युवक पेट्रोल लेने गये थे. पेट्रोल लेते समय नोजल मैन एवं दोनों युवकों के बीच पैसे के लेन-देन के मामले में झड़प हो गयी. युवक कहते थे कि तेल लेने के पहले पैसा दे चुके हैं.
जबकि नोजल मैन पैसा मिलने से इनकार कर रहा था. इतने में बाइक पर सवार दोनों युवकों ने चाकू निकाल कर नोजल मैन को मार दिया. घायल नोजल मैन के शोर पर आस-पास के लोग दौड़े तथा दोनों युवक को पकड़ लिया गया. सूचना मिलते ही मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये युवक गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव के रहनेवाले दशरथ चौधरी तथा जितेंद्र सिंह बताये गये हैं. पुलिस को माने, तो वारदात के समय दोनों नशे में थे.