गोपालगंज : स्थानांतरण पत्र पर जाली हस्ताक्षर बना नये कॉलेज में योगदान कर लेने के मामले में पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर प्राचार्य डॉ मधु प्रभा सिंह ने सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कमला राय कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि कॉलेज के सहायक हरेराम पांडेय का आठ जनवरी, 2014 को हथुआ गोपेश्वर कॉलेज में स्थानांतरण हो गया.
उन्होंने योगदान भी कर लिया. इसके बाद इनका वेतन बंद हो गया. कुछ दिन बीतने के बाद सहायक द्वारा पटना उच्च न्यायालय में सीडब्ल्यूजेसी 4853/15 दर्ज कराया गया. मामला कोर्ट में गया, तो पता चला कि सहायक ने कमला राय कॉलेज से जाली पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर किया है. सचाई सामने आने के बाद कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.