Advertisement
बैकुंठपुर के सीओ पर लगाया 50 हजार जुर्माना
गोपालगंज : बैकुंठपुर के सीओ पर सूचना आयोग की गाज गिरी है. आयोग ने सीओ पर दो अलग-अलग मामले में सूचना उपलब्ध नहीं कराने के जुर्म में जुर्माना लगाते हुए तत्काल प्रभाव से सूचना उपलब्ध कराने की बात कही है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार सूचना का अधिकार मंच बैकुंठपुर के सदस्य सिरसा गांव […]
गोपालगंज : बैकुंठपुर के सीओ पर सूचना आयोग की गाज गिरी है. आयोग ने सीओ पर दो अलग-अलग मामले में सूचना उपलब्ध नहीं कराने के जुर्म में जुर्माना लगाते हुए तत्काल प्रभाव से सूचना उपलब्ध कराने की बात कही है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार सूचना का अधिकार मंच बैकुंठपुर के सदस्य सिरसा गांव के निवासी महताब आलम सिद्दीकी ने सीओ से अंचल से जारी एक आदेश की सूचना मांगी तथा दूसरे मामले में प्रखंड आपूर्ति से जुड़ी जानकारी को भी प्रभारी एमओ सीओ इंदु भूषण श्रीवास्तव ने सूचना उपलब्ध नहीं करायी.
वरीय अधिकारी के पास अपील की गयी. अंत में आवेदक ने राज्य सूचना आयोग के पास अपील की. मांगी गयी सूचना निर्धारित समय में उपलब्ध नहीं कराना तथा निर्देश के बाद भी जवाब देने में लगातार लापरवाही बरतने के मामले में राज्य सूचना आयोग के सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव ने बैकुंठपुर के सीओ पर दोनों मामलों में 25-25 हजार जुर्माना लगाया है.आयोग ने जिलाधिकारी को जुर्माना राशि वसूली के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement