व्हाट्सएप पर उत्तर लीक होने की आशंका, जांच में जुटे विभाग के अधिकारी
Advertisement
हथुआ में मोबाइल से उत्तर लिख रहा परीक्षार्थी पकड़ाया
व्हाट्सएप पर उत्तर लीक होने की आशंका, जांच में जुटे विभाग के अधिकारी आंबेडकर आवासीय परीक्षा केंद्र पर इंटरनेट से उत्तर लिख रहा था परीक्षार्थी हथुआ : इंटर परीक्षा में चौकसी का दावा जिला प्रशासन भले ही करता हो, लेकिन हकीकत परीक्षा केंद्र पर कुछ और ही बयां कर रही है. हथुआ के आंबेडकर आवासीय […]
आंबेडकर आवासीय परीक्षा केंद्र पर इंटरनेट से उत्तर लिख रहा था परीक्षार्थी
हथुआ : इंटर परीक्षा में चौकसी का दावा जिला प्रशासन भले ही करता हो, लेकिन हकीकत परीक्षा केंद्र पर कुछ और ही बयां कर रही है. हथुआ के आंबेडकर आवासीय परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ऑन कर नेट से उत्तर लिखने का मामला सामने आया है. हथुआ के डीसीएलआर नुरुल एन ने परीक्षार्थी को रंगे हाथ पकड़ने के बाद निष्कासित कर दिया. वहीं, परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल किये जाने से प्रश्न व उत्तर व्हाट्सएप पर वायरल होने की आशंका है.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने इसकी जांच शुरू कर दी है. परीक्षार्थी के पास मोबाइल कैसे पहुंचा, केंद्राधीक्षक व वीक्षकों की मौजूदगी में परीक्षार्थी द्वारा मोबाइल से उत्तर लिखा जा रहा था. डीसीएलआर ने परीक्षार्थी को पकड़े जाने के बाद पुलिस को सौंप दिया. सोमवार को हथुआ के परीक्षा केंद्रों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, एसडीओ प्रमोद राम, डीपीओ संजय कुमार, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ धर्मनाथ बैठा आदि शांतिपूर्ण एग्जाम संपन्न कराने में जुटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement