19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 को महाशिवरात्रि मेले की तैयारी शुरू

गोपालगंज : महाशिवरात्रि इस बार 14 मार्च सोमवार को पड़ेगा. शिवालय में जलाभिषेक के साथ मेला लगेगा. शहर के शिव मंदिर में मेले को लेकर तैयारी की समीक्षा की गयी. महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया जायेगा, वहीं शिक्षा विभाग में प्रदर्शनी लगेगी. शिवरात्रि के दिन मंदिर में जलाभिषेक के […]

गोपालगंज : महाशिवरात्रि इस बार 14 मार्च सोमवार को पड़ेगा. शिवालय में जलाभिषेक के साथ मेला लगेगा. शहर के शिव मंदिर में मेले को लेकर तैयारी की समीक्षा की गयी. महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया जायेगा, वहीं शिक्षा विभाग में प्रदर्शनी लगेगी.
शिवरात्रि के दिन मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ होती है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. मंदिर समिति महिला पुलिस बल की मांग प्रशासन से की है. समिति के सदस्यों ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर सिनेमा रोड स्थित शिव मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है.
मेले में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर स्काउट गाइड के छात्रों को तैनात किया जायेगा. वहीं, पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर से भगवान शिव की बरात निकाली जायेगी. शिव बरात को लेकर पुलिस अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. उधर, मांझा के ऐतिहासिक शिव मंदिर में शिवरात्रि को लेकर रविवार को मंदिर समिति की बैठक की गयी. सदस्यों ने शांतिपूर्वक मेला संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की है.
बैकुंठपुर के ऐतिहासिक सिंहासनी मंदिर में नेपाल और चंपारण से महाशिवरात्रि के मौके परजलाभिषेक के लिए श्रद्धाुल पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात करने की मांग अधिकारियों से की गयी है. उधर, कुचायकोट के ऐतिहासिक बंगरा शिव मंदिर, रमजीता स्थित कारता नाथ बाबा मंदिर, पकड़ीयार यिाव मंदिर, अमवा विजयीपुर शिवमंदिर, नवादा रजोखर शिव मंदिर में तैयारी शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें