गोपालगंज : अब मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जायेगी. इसको लेकर डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना अब्दुस सलाम अंसारी ने सभी प्रखंडों के बीआरपी के साथ बैठक कर उन्हें विभाग से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया, साथ ही गुणवत्ता को लेकर निर्धारित कार्यक्रम से अवगत कराया गया.
उन्हाेंने बताया कि सभी प्रारंभिक विद्यालयों के हेडमास्टर, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष सचिव को प्रशिक्षण देकर गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी जायेगी. बैठक में जिला समन्वयक अरुण कुमार, प्रखंड साधनसेवी सुनील कुमार राय, विजय, पूजा कुमारी, शर्मा राम, प्रदीप कुमार, पूजा कुमारी, मनोज कुमार, हेमंत कुमार, राजीव कुमार, सतीश कुमार व नौशाद आलम आदि मौजूद थे.