थावे छपरा : रेलखंड पर आमान परिवर्तन का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है. इसे मार्च तक हर हाल में पूरा कर लेने का आदेश रेलवे ने दिया है, जिसको लेकर निर्माण एजेंसी भी युद्ध स्तर पर काम कर रही है. कार्य पूरा होते ही इस रेलखंड पर चलनेवाली आठ जोड़ी ट्रेन, जो इस समय निलंबित है वह चलने लगेंगी. जिले के लोगों को उम्मीद है कि इस रूट पर परिचालन के शुरू होने के साथ ही इन ट्रेनों का फेरा पटना तक बढ़ाया जा सकता है.
ट्रेनों के चलाये जाने की संकेत पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर के जीएम राजीव मिश्रा ने भी दिये हैं. जीएम के स्तर पर थावे-छपरा चलनेवाली ट्रेनों का फेरा बढ़ाने का प्रस्ताव भी रेल मंत्रालय को भेजा गया है. रेलमंत्री का कृपा होते ही इस रूट पर पटना के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा.