Advertisement
हिरासत में जांच के लिए आयी महिला फरार
थानेदार पर हमले की थी आरोपित गोपालगंज : कटेया थाने के महेशपुर और बातल चोरहा गांवों के बीच कब्रिस्तान में शव दफनाने के विवाद में पहुंचे थानेदार और पुलिस टीम पर हमला करने की आरोपित महिला सोमवार को पुलिस अभिरक्षा से सदर अस्पताल से फरार हो गयी. उसे मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था. […]
थानेदार पर हमले की थी आरोपित
गोपालगंज : कटेया थाने के महेशपुर और बातल चोरहा गांवों के बीच कब्रिस्तान में शव दफनाने के विवाद में पहुंचे थानेदार और पुलिस टीम पर हमला करने की आरोपित महिला सोमवार को पुलिस अभिरक्षा से सदर अस्पताल से फरार हो गयी. उसे मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था. उसकी सुरक्षा में तैनात दो चौकीदारों को निलंबित करते हुए उन्हें बरखास्त करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है.
उधर फरार महिला की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को कटेया थाने के महेशपुर गांव के रेयाजुदीन मियां के बेटे का शव दफनाने जब लोग कब्रिस्तान पहुंचे, तो इसका विरोध बातल चोरहा गांव के लोगों ने कर दिया था. थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो ने मामले को सलटा दिया. इसीबीच बातल चोरहा गांव से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.
इसमें थानेदार के अलावा सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद और एसआइ रामजी प्रसाद घायल हो गये. घायल थानेदार का इलाज जमुनहा में कराया गया. एसडीओ प्रमोद राम तथा एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे. पुलिस ने इस मामले मेें बातल चोरहा गांव से मुन्ना मियां की पत्नी बेबी खातून तथा बउका को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि बेबी गर्भवती है. उसे मेडिकल जांच के लिए सोमवार की सुबह महिला चौकीदार आरती देवी के साथ पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल भेजा गया, जहां जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर बेबी खातून फरार हो गयी. घटना की पुष्टि करते हुए हथुआ के एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने बताया कि तत्काल चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है. महिला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement