गोपालगंज : छपरा-आनंद विहार विशेष ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्रियों को टिकट एक दिन पहले लेना पड़ेगा. इसकी जानकारी थावे स्टेशन अधीक्षक पीएन बैठा ने दी. उन्होंने कहा कि ट्रेन में स्थान खाली होने पर चार्ट बनने के पहले भी टिकट दिया जा सकता है. गौरतलब है कि 05115 नंबर की विशेष एक्सप्रेस ट्रेन छपरा से प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार के लिए खुलती है.
इसका आगमन थावे में शाम छह बज कर 20 मिनट पर तथा प्रस्थान 6:22 मिनट पर है. 05116 नंबर की विशेष ट्रेन आनंद विहार से छपरा के लिए प्रत्येक गुरुवार को चल कर थावे में शुक्रवार को सुबह 7:52 मिनट पर आ कर 7:54 मिनट पर खुल जाती है. यह ट्रेन 10 फरवरी से चल रही है. इसका परिचालन अप्रैल तक होगा. इस ट्रेन के चलने से कुछ हद तक आनंद विहार जाने वाले लोगों को राहत मिली है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन को नियमित कर देने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.