गोपालगंज : अब गोपालगंज शहर भी स्मार्ट दिखेगा. इसके लिए नगर पर्षद ने योजना बनायी है. इस पर 50 करोड़ से अधिक खर्च करने की तैयारी है. इस वर्ष शहर अन्य बड़े शहरों की तरह दिखेगा. योजना को धरातल पर उतारने की पहल शुरू हो गयी है. गोपालगंज शहर को स्मार्ट बनाने के लिए न सिर्फ नगर पर्षद ने योजना बना रखा है, बल्कि व्यवसायी भी इसे नया रूप देने की तैयारी मे हैं. नगर पर्षद द्वारा बनायी गयी योजना के अनुसार प्रत्येक घर में पेयजल, शौचालय, आवासविहीनों को आवास की जहां सुविधा होगी, वहीं गलियां, सड़कें न सिर्फ चिकनी और स्वच्छ होंगी,
बल्कि एलइडी लाइट से जगमगायेंगी. जाम से निबटने के लिए बंजारी मोड़ के पश्चिम से थावे रोड तक बाइपास रोड होगा. शहर की सड़कों में डिवाइडर होंगे तथा डिवाइडर के बीच फूल अपनी सुंदरता बिखेरेंगे. शहर की छाड़ी नदी का किनारा पार्क का दर्शन करायेगा. इसके अलावा शहर में तीन पार्क, प्रतिमा स्थलों का सौंदर्यीकरण, सब्जी बाजार को नया रूप, गुमिटयों का पक्कीकरण किया जाना है. नगर पर्षद के अलावा निजी स्तर पर व्यवसायी कम-से-कम दस शॉपिंग काॅम्प्लेक्स और मॉल बनाने की तैयारी मेें हैं. सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो गोपालगंज भी किसी राजधानी से कम नहीं दिखेगा.