उचकागांव : स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने फुलवरिया रेफरल अस्पताल को एम्स के तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की है. उन्होंने अस्पताल में तत्काल प्रभाव से आइसीयू खोलने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. मार्च के अंत तक फुलवरिया रेफरल अस्पताल में आइसीयू की सुविधा बहाल होने की उम्मीद जतायी गयी है. शनिवार को […]
उचकागांव : स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने फुलवरिया रेफरल अस्पताल को एम्स के तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की है. उन्होंने अस्पताल में तत्काल प्रभाव से आइसीयू खोलने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. मार्च के अंत तक फुलवरिया रेफरल अस्पताल में आइसीयू की सुविधा बहाल होने की उम्मीद जतायी गयी है.
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री ने अपने गांव फुलवरिया स्थित रेफरल अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य कैंप का उद्घाटन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने फुलवरिया अस्पताल में 24 घंटे बिजली और डॉक्टरों की तैनाती का निर्देश देते हुए कहा कि यहां 24 घंटा इमरजेंसी सेवा उपलब्ध होगी. इसके लिए सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है. ग्रामीण इलाके में स्थापित इस अस्पताल में शेष पेज 19 पर
एम्स के तर्ज पर…
डॉक्टरों के गायब रहने की शिकायत मिली थी. अब इस अस्पताल को राज्य के बेहतर अस्पताल का रूप दिया जायेगा. अस्पताल में सफाई पर खास ध्यान रखने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल में रेफर की प्रणाली नहीं चलनेवाली है. अस्पताल आनेवाले मरीजों का रात में भी बेहतर इलाज होगा. उन्होंने सदर अस्पताल, गोपालगंज के लिए एक बेहतर काॅन्फ्रेंस हॉल बनाने का आदेश अधिकारियों को दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि किसी भी स्थिति में इलाज में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बता दें कि फुलवरिया रेफरल अस्पताल का उद्घाटन 30 मार्च, 1992 को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने किया था. इस दौरान अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, डीपीएम अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.