एक लिपिक की बढ़ायी गयी संविदा अवधि
गोपालगंज : संविदा के आधार पर चार लिपिकों का नियोजन डीएम राहुल कुमार के द्वारा किया गया. प्रधान सचिव कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में कर्मियों का नियोजन 11 माह के लिए संविदा पर किया गया है. संविदा पर कर्मियों के चयन के लिए आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में निर्णय लिया गया. ये सभी कर्मी समाहरणालय संवर्ग के लिपिक हैं.
इनका पदस्थापन पूर्व में समाहरणालय की विभिन्न शाखाओं से लेकर जिले के प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में पदस्थापित थे. सेवानिवृत्ति के बाद इन कर्मियों के द्वारा संविदा के आधार पर नियोजन को लेकर डीएम को आवेदन दिया गया था. कर्मियों के आवेदन एवं उनके प्रभारी पदाधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट की जांच के बाद इन कर्मियों का संविदा पर चयन किया गया, जबकि जिला भू-अर्जन शाखा में पदस्थापित लिपिक मुन्नी लाल राम की संविदा का विस्तार डीएम के द्वारा किया गया है. इधर, सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित प्रधान लिपिक रविंद्र कुमार का संविदा पर चयन के लिए सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी गयी है.
इन कर्मियों का हुआ चयन
मुन्नी लाल राम- जिला भू-अर्जन शाखा
अनिरुद्ध प्रसाद पं.स.- प्रखंड कुचायकोट
कपींद्र झा किरण-कोषागार कार्यालय
अवध किशोर ओझा-अंचल बैकुंठपुर
अमीर बैठा- अंचल भोरे
ओमप्रकाश नारायण सिंह -राजस्व शाखा