गोपालगंज : जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का गुरुवार को समापन हो गया. इस मेले में किसानों की सर्वाधिक पसंद ट्रैक्टर, चाराकल और पंपसेट रही. विभाग द्वारा अब तक पांच मेलाें का आयोजन किया जा चुका है. इस बार का मेला सबसे सफल रहा.
मौसम बिक्री और किसानों के अनुकूल रहा. गौरतलब है कि इस बार के मेले के लिए 5114 किसानों को परमिट जारी किया गया था. कई ऐसे यंत्र थे जिसकी मांग लक्ष्य से अधिक रही. इस बार के मेले में कृषि विभाग ने 70 लाख अनुदान की बिक्री का अंदाजा लगाया है. मेले के समापन पर जिला कृषि पदाधिकारी डॉ वेदनारायण सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जो किसान यंत्र पाने के लिए वंचित रह गये हैं, उन्हें अगले मेले में उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा.