बैकुंठपुर : सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सदर एसडीओ मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें प्रशासन के अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि व गणमान्य समाजसेवी शामिल हुए. एसडीओ ने बताया वसंत पंचमी पर्व को लेकर होने वाली सरस्वती पूजा से लेकर मूर्ति विसर्जन तक की जिम्मेवारी लाइसेंसधारियो पर होगी. सरस्वती पूजा के अवसर पर किसी ने यदि अश्लील गीत बजाया व दारू पीकर डांस किया,
तो महंगा पड़ता सकता है. सीधे जेल जाना पड़ेगा. पूजा शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी. अब मूर्ति विसर्जन में बिना अनुमति जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है. जुलूसू के साथ आयोजक व लाइसेंसधारियो का रहना अनिवार्य बताया गया. पूजा के दिन शराब दुकानें बंद रहेंगी. अफवाह फैलानेवाले व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की खास नजर रहेगी यह बात सदर डीएसपी मनोज कुमार ने सबको बताई.
मौके पर बीडीओ नीभा कुमारी, सीओ इंदु भूषण श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष मो जकारिया, अशोक कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष भृगुनाथ सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह, मंसूर आलम, बाबर अली, फरमान अली, अजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, आनंद शंकर प्रसाद, सुरेश सिंह व सत्येंद्र सिंह सहित कई आयोजनकर्ता व लाईसेंसधारी मौजूद थे.