गोपालगंज : दहेज में 50 हजार रुपये नहीं मिलने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जादोपुर थाने के जादोपुर दूखहरन गांव की शोभा की शादी जमुई जिले के खैरा थाने के केडी गांव के सुधीर तांती के साथ 21 जनवरी, 2015 में हुई थी. दहेज में 50 हजार रुपये कम मिलने के कारण उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा.
इधर, दो दिन पहले मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया है. वहीं, कुचायकोट थाने के सिरिसिया गांव की खुशबू की शादी महम्मदपुर थाने के कुशहर गांव के अखिलेश कुमार के साथ हुई थी. दहेज में बाइक नहीं मिली, तो प्रताड़ित कर घर से निकाल दी गयी.