गोपालगंज : फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार से छह माह पूर्व अपहृत युवती को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया. युवती को महिला थाने की पुलिस ने सोमवार को सीजेएम कोर्ट में बयान के लिए पेश किया. युवती ने कोर्ट के समक्ष अपहरण से इनकार कर दिया. युवती ने कहा कि परिजनों से नाराज होकर घर से निकल गयी थी.
सोशल साइट के जरिये एक युवक से उसकी पहचान हुई, जिसके साथ वह दिल्ली चली गयी थी. उधर, परिजनों ने फुलवरिया थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. परिजन युवती की बरामदगी के लिए 21 जनवरी को न्यायालय के गेट पर अनशन पर बैठे थे. महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने युवती की बरामदगी के लिए एक सप्ताह का समय लिया था. लेकिन, तीन दिनों के बाद ही युवती की बरामदगी दिल्ली से कर ली गयी.
युवती की बरामदगी के लिए फुलवरिया के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार की टीम छापेमारी में लगी रही. इस मामले में पुलिस बथुआ बाजार के ही मधु भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस की मानें, तो युवती का प्रेम प्रसंग किसी दूसरे युवक के साथ था. परिजनों के दबाव के कारण मधु भगत को आरोपित बना कर जेल भेजा गया था. अब पुलिस नये सिरे से पूरे मामले की जांच करेगी.