31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव सभ्यता के इतिहास का खजाना है बिहार : सीएम

मानव सभ्यता के इतिहास का खजाना है बिहार : सीएमबोधगया में तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया शुभारंभसंवाददाता, बोधगया.बिहार मानव सभ्यता के इतिहास का खजाना है. यहां पूरे देश के इतिहास की झलक दिखती है. बिहार से शासित कई प्रदेश आज स्वतंत्र देश बन चुके हैं. यहां मानव सभ्यता का इतिहास […]

मानव सभ्यता के इतिहास का खजाना है बिहार : सीएमबोधगया में तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया शुभारंभसंवाददाता, बोधगया.बिहार मानव सभ्यता के इतिहास का खजाना है. यहां पूरे देश के इतिहास की झलक दिखती है. बिहार से शासित कई प्रदेश आज स्वतंत्र देश बन चुके हैं. यहां मानव सभ्यता का इतिहास दर्ज है. बिहार की तीन बातें महत्वपूर्ण हैं. यहां के युवा मेहनती व मेधावी हैं. बिहार में कृषि की अपार संभावनाएं हैं और इसका इतिहास गौरवशाली है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं. वह रविवार को तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने प्राचीन नालंदा यूनिवर्सिटी का उल्लेख करते हुए कहा कि नालंदा दुनिया का पहला विश्वविद्यालय था, जहां विदेश से लोग पढ़ने-पढ़ाने आते थे. अंदर जाने से पहले दरवाजे पर ही उनकी परीक्षा होती थी. अब फिर से नालंदा को अंतरराष्ट्रीय स्तर का वश्विवद्यिालय बनाने का प्रयास जारी है. सीएम ने उदंतपुरी व कुटुंबा में की गयी खुदाई का जक्रि करते हुए कहा कि देखने में एकमात्र टीला लगनेवाले स्नथा की खुदाई होने पर 10 हजार वर्ष पुराना इतिहास सामने आया है.गया मोक्ष व ज्ञान का संगमसीएम ने कहा कि यह धरती मोक्ष व ज्ञान का संगम है. बौद्ध महोत्सव के आयोजन का जक्रि करते हुए सीएम ने कहा कि अब यह अंतरराष्ट्रीय स्वरूप लेने लगा है. इसमें भाग लेने व देखने के लिए विभन्नि देशों से कलाकार, दर्शक व प्रतिनिधि भी आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि बोधगया में बौद्ध धर्म माननेवाले पर्यटकों के साथ-साथ इतिहास में रूचि रखनेवाले पर्यटक भी आते हैं, जो यहां की ऐतिहासिक धरोहरों को देखते, समझते हैं. सीएम ने मंच पर मौजूद 17वें करमापा को संबोधित करते हुए कहा कि करमापा तो यहां हर साल आते हैं. इनकी वजह से यहां देशी-विदेशी श्रद्धालु भी काफी संख्या में आते हैं. पिछली बार यहां 10 लाख विदेशी पर्यटक आये थे. उन्होंने कहा कि बिहार आनेवाले देशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है. 2005 में जहां 68 लाख देशी पर्यटक बिहार आये थे, वहीं 2014 में दो करोड़ 25 लाख का आंकड़ा पार कर गया. 2015 के नवंबर तक यहां आंकड़ा दो करोड़ पांच लाख से भी पार कर गया. सीएम ने विदेशी पर्यटकों के बारे में कहा कि जहां 2005 में 63 हजार विदेशी पर्यटक बिहार आये थे, यह आंकड़ा 2014 में बढ़ कर आठ लाख पहुंच गया, जबकि 2015 के नवंबर तक बिहार आनेवाले विदेशी पर्यटकों की संख्या आठ लाख चार हजार तक पहुंच चुकी है.पर्यटन के विकास पर जोरसीएम ने पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि इससे आर्थिक गतिविधि तेज होगी, पर इसके लिए गाइड, उनके रहने की जगह व सड़कें आदि ठीक किये जायें. इसका प्रयास किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि बुद्ध को बोधगया में पीपल के पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ, लेकिन इससे वह ज्ञान की खोज में एक स्थान से दूसरे स्थान पर चक्कर काटते रहे.बम विस्फोट के बाद सकते में थे लोगसीएम ने सात जुलाई, 2013 को महाबोधि मंदिर में हुए बम विस्फोट की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इस घटना से सभी चकित हो गये कि ज्ञान प्राप्ति के स्थान पर ऐसी घटना कैसे हो गयी? इसके बाद मंदिर की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाये गये गये. मंदिर प्रबंधन को पहले से और बेहतर करने का श्रेय बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे को देते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में मंदिर का काफी विकास हुआ है. उन्होंने मंदिर प्रबंधन में बेहतर करने का प्रयास किया है. इसका स्वरूप उन्होंने निखारा है. इसके लिए एन दोरजे को हार्दिक धन्यवाद. श्री कुमार ने कहा कि बोधगया बार-बार आने की इच्छा होती है.बनाया जा रहा कैलेंडरपर्यटन मंत्री अनीता देवी ने कहा कि बिहार में आयोजित होनेवाले मेले व महोत्सव के लिए एक वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जा रहा है. कार्यक्रम को जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने भी संबोधित किया. आयुक्त वंदना किनी ने बौद्ध महोत्सव के बारे में जानकारी दी. स्वागत भाषण डीएम कुमार रवि ने किया व उन्होंने तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के दौरान आयोजित होनेवाले विभन्नि सांस्कृितक कार्यक्रमों, कलाकारों, ग्रामश्री मेला व अन्य आयोजनों का उल्लेख किया. बौद्ध महोत्सव के उद्घाटन समारोह में करमापा, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें