12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना कनेक्शन आया 23 हजार का बिल

हाजीपुर. कनेक्शन कभी लिया ही नहीं और बिजली बिल आ गया 23 हजार रुपये का. बिजली विभाग द्वारा बिल वसूली के लिए वैसे तो कई कड़े नियम बना दिये हैं लेकिन विभाग द्वारा इस कड़ाई की जद में कुछ ऐसे लोग भी आ गये जिन्होंने कभी बिजली का कनेक्शन लिया ही नहीं. महुआ प्रखंड के […]

हाजीपुर. कनेक्शन कभी लिया ही नहीं और बिजली बिल आ गया 23 हजार रुपये का. बिजली विभाग द्वारा बिल वसूली के लिए वैसे तो कई कड़े नियम बना दिये हैं लेकिन विभाग द्वारा इस कड़ाई की जद में कुछ ऐसे लोग भी आ गये जिन्होंने कभी बिजली का कनेक्शन लिया ही नहीं. महुआ प्रखंड के गोरीगांमा गांव के विश्वनाथ सिंह पर ऐसे ही बिजली विभाग की बिजली गिर गयी. बिना कनेक्शन के विश्वनाथ सिंह को विभाग ने बिजली बिल थमाया, तो उनका माथा ठनका. माथा ठनकने की भी खास वजह थी. विश्वनाथ सिंह ने कभी बिजली विभाग के पास कनेक्शन के लिए अप्लाइ ही नहीं किया था. जब उसे कुछ भी नहीं सूझा तो वह सीधे डीएम के जनता दरबार में अपनी अर्जी लेकर हाजिर हो गया. और कहा कि हुजूर, मैंने कभी कनेक्शन नहीं ही लिया, लेकिन बिजली विभाग ने मेरे नाम 23 हजार रुपये का बिजली बिल भेज दिया, गरीब हूं, मर जाऊंगा. यह सुन पहले तो जनता दरबार में बैठे डीएम ने यह समझा कि यह फरियादी गलत अर्जी लेकर आ गया है, लेकिन जब पूछताछ की तो डीएम भी चौंक गये. यह कैसे संभव है. उन्होंने श्री सिंह को थोड़ी देर बैठने के लिए कहा. इसके बाद महुआ क्षेत्र के असिस्टेंट इंजीनियर को डीएम का फरमान गया. थोड़ी देर में विभागीय अधिकारी हाजिर हुए. विश्वनाथ सिंह की अर्जी पर जांच का आदेश मिला. इधर विश्वनाथ सिंह नामक इस फरियादी ने बताया कि वह दिल्ली में रह कर काम करता है. आज तक उसने कनेक्शन के लिए अप्लाइ नहीं किया. उसने बताया कि झोंपड़ीनुमा घर है, कभी जरूरत नहीं समझी, इसलिए क नेक्शन नहीं लिया. अगर सचमुच इसे चुकाना पड़ा तो सर मैं तबाह हो जाऊंगा. फिलहाल डीएम के आदेश पर जांच शुरू कर दी गयी है लेकिन विभाग की ऐसी लापरवाही से कई लोग परेशान हैं. कुछ बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं. तो कुछ अपनी बेगुनाही की अर्जी लेकर डीएम के जनता दरबार का.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें