मुखौटा हैं नीतीश कुमार : डॉ प्रेम बिहार में किसान आत्म हत्या करने पर विवशकिसानों के साथ हर तरफ से धोखा दे रही सरकारकर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में पहुंचे प्रतिपक्ष के नेताफोटो – 22 – भाजपा के प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार को माला पहना कर स्वागत करते कार्यकार्तागोपालगंज. नीतीश कुमार मुखौटा हैं. सरकार का असली चेहरा तो लालू प्रसाद हैं. जिस तरह से बिहार में आतंक बढ़ा है तथा किसानों की हकमारी हो रही है, उससे स्पष्ट हो गया है कि लालू प्रसाद का जंगल राज पुन: बिहार में चल रहा है. उक्त बातें बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने शहर में भाजपा की ओर से आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह का संबोधित करते हुए कहीं. किसानों के साथ सरकार द्वारा धोखा करने के कारण मनेर में किसान सल्फास खाकर, तो नवादा में छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. यह बिहार में पहली बार हो रहा है. नीतीश कुमार के प्रत्येक फैसले को लालू प्रसाद के दबाव में सरकार को बदलना पड़ रहा है. सरकार ने पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की थी. उससे पलट गयी. भाजपा बिहार सरकार की असफलता तथा लालू प्रसाद की बढ़ती दखलंदाजगी को मुद्दा बना रही है. उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा समाज से आते थे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अतिपिछड़ा समाज से ही आते हैं. जननायक तथा कर्पूरी ठाकुर एवं नरेंद्र मोदी के सपनों का बिहार बनायेंगे. भाजपा ने संकल्प लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की सरकार भाजपा को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने से रोक रही है. 24 जनवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना भाजपा का नाम पहले से आवंटित था. अब सरकार उससे इनकार कर रही है. उन्होंने एलान किया है कि हर हाल में भाजपा कृष्ण मेमोरियल हॉल में ही जननायक की जयंती मनायेगी. इस अवसर पर सांसद जनक राम, विधायक मिथिलेश तिवारी, विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय, पूर्व विधायक डॉ इंद्रदेव मांझी, राम प्रवेश राय, जिलाध्यक्ष बम्हानंद राय, अनूप श्रीवास्तव, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, मारकंडेय राय शर्मा, चंद्रमोहन पांडेय, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.
मुखौटा हैं नीतीश कुमार : डॉ प्रेम
मुखौटा हैं नीतीश कुमार : डॉ प्रेम बिहार में किसान आत्म हत्या करने पर विवशकिसानों के साथ हर तरफ से धोखा दे रही सरकारकर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में पहुंचे प्रतिपक्ष के नेताफोटो – 22 – भाजपा के प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार को माला पहना कर स्वागत करते कार्यकार्तागोपालगंज. नीतीश कुमार मुखौटा हैं. सरकार का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement