सरकार लोगों को सुरक्षा देने में विफल: मोदी संवाददातापटना . भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में अपराधियों का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना में शनिवार की सुबह रंगदारी नहीं देने पर एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. 20 दिन पहले दरभंगा में दो इंजीनियरों को दिन दहाड़े एके–47 से भूननेवाला कुख्यात अपराधी आज तक पुलिस की पकड से बाहर है. आये दिन रंगदारी के लिए धमकाने व हत्या का सिलसिला जारी है. अपराध की इन बेलगाम घटनाओं से स्पष्ट है कि सरकार किसी को भी सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है. मोदी ने कहा कि अपराधियों के बढ़े हौसले का नतीजा है कि राजधानी पटना के राजापुर पुल स्थित सोनाली ज्वेलर्स के मालिक रविकांत प्रसाद को अपराधियों ने उनकी दुकान में घुसकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी और फरार हो गये. इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रंगदारी के लिए हत्या की इस तरह की घटना सरकार के लिए सीधी चुनौती है. ज्वेलर्स के मालिक रविकांत से तीन महीने पहले एक अपराधी गिरोह ने रंगदारी मांगी थी. हाल के दिनों में भी अपराधियों की ओर से उन्हें रंगदारी देने के लिए लगातार फोन किये जा रहे थे. पूर्व सूचना के बावजूद पुलिस सुरक्षा देने में विफल रही है. हत्या की इस घटना के बाद से पूरे राजधानी में दहशत का माहौल है. भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुपर मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को बताना चाहिए कि बेलगाम, बेखौफ अपराधियों पर नियंत्रण करने में सरकार विफल क्यों है. राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में अपराधियों के आगे पुलिस बौनी क्यों साबित हो रही है. क्या अपराधियों के हवाले बिहारवासियों को कर के नीतीश कुमार सुशासन की नयी परिभाषा गढ़ना चाह रहे हैं.
सरकार लोगों को सुरक्षा देने में विफल: मोदी
सरकार लोगों को सुरक्षा देने में विफल: मोदी संवाददातापटना . भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में अपराधियों का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना में शनिवार की सुबह रंगदारी नहीं देने पर एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement