19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी मकर संक्रांति

गोपालगंज : परंपरा का पर्व मकर संक्रांति जिला में हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हो गया. गांव से शहर तक महिला-पुरुष अहले सुबह से पर्व की तैयारी में लगे रहे. विभिन्न नदी एवं जलाशयों में लोगों ने स्नान, दान कर पूजा-अर्चना की तथा चूडा, दही, गुड़ एवं तिल सहित मिष्ठान भोजन किया. खरमास समाप्ति के बाद […]

गोपालगंज : परंपरा का पर्व मकर संक्रांति जिला में हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हो गया. गांव से शहर तक महिला-पुरुष अहले सुबह से पर्व की तैयारी में लगे रहे. विभिन्न नदी एवं जलाशयों में लोगों ने स्नान, दान कर पूजा-अर्चना की तथा चूडा, दही, गुड़ एवं तिल सहित मिष्ठान भोजन किया. खरमास समाप्ति के बाद मनाये जानेवाले इस पर्व पर कई लोगों ने नूतन वस्त्र धारण किये तथा पुरोहिताें को भोजन कराये. विभिन्न गांव एवं परिवारों में अपनी-अपनी परंपराओं के अनुसार यह पर्व मनाया गया.
इस अवसर पर लोग एक दुसरे को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं. वहीं शाम को लोगों ने खिचड़ी का भोजन किया. इसके अलावा दिन मे भी कई जगह खिचड़ी बांटी गयी .
मंदिरों मे जाकर लोगों ने की पूजा-अर्चना : मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की तथा अपने सफल एवं सुखद भविष्य की कामना की. दिन के 10 बजे तक पूजा पाठ और हवन का भी कार्यक्रम किया गया.
नारायणी में श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी : शुक्रवार की अहले सुबह नारायणी नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाते हुए मकर संक्रांति का स्नान किया. डुमरिया सेतु घाट पर सुबह चार बजे से हीं श्रद्धालु नर-नारियों की भीड जमा होने लगी. लोगों ने यहां पवित्र नारायणी नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की तथा दान दिया.
घंटों कई श्रद्धालु भगवान भास्कर को जल अर्पण किये तथा परिवार की सुख शांति के लिए प्रार्थना की. डुमरिया घाट के अलावा सलेमपुर, सलेहपुर, बांस घाट मसुरिया, प्यारेपुर, रूपनछाप, बलूहीं, सिसवन घाट तथा जादोपुर में नारायणी नदी मे लोगों ने स्नान किया. इस अवसर पर डुमरिया में मेला सा नजारा रहा. मकर संक्रांति के अवसर पर नारायणी नदी के डुमरिया घाट में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सजग रहा. सुरक्षा की दृष्टि से यहां महम्मदपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवान तैनात रहे. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी सजग रहा.
यहां स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनजर एंबुलेंस तैनात किये गये थे तथा महम्मपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार जयसवाल भी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे. दिन के 11 बजे तक चला स्नान दान का कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न हो गया.
मकर संक्रांति : सुखमय और आध्यात्मिक जीवन की मंगल कामना : गोपालगंज. शुक्रवार के दिन से भगवान भास्कर उतरायण होना शुरू कर दिया. खरमास की समाप्ति के साथ मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर सबकी एक अभिलाषा रही. मेरा भविश्य सुखद रहे और आध्यात्मिक शांति मिले. शुक्रवार को हर तबका स्नान करने और दान करने में व्यस्त रहा. नये भोजन और दान के साथ लोगों ने एक ऐसे जीवन की कामना की ताकि उसका कल इहलोक और परलोक दोनो हीं जगह सुखद रहे.
आज से हर जगह मांगलिक गूंज सुनाई देगी. कई ऐसे कार्य जो बंद पडे थे उसका लोगों ने इस उम्मीद में षुभारम्भ किया कि उन्हें तरक्की और लाभ मिले. धर्मग्रंथ और पौराणकि गाथाओं एवं मान्यताओं पर खरा उतरते हुए इस विज्ञान के युग में भी लोगों में खरमास के पूर्व के दुखदर्द को भुलाकर एक सुखद भविश्य की मंगलकामना की.
विभिन्न रूपों में मनाया जानेवाला मकर संक्रांति पर्व को विदा हो गया लेकिन यहां लोगों मे भर गया एक नयी उम्मीद, एक सुनहरा भविष्य का सपना और लोगों में इसके लिए अपने अपने क्षेत्रों में उम्मीदों के तले इसके लिए अपने कार्याें की शुभांरभ आरंभ भी कर दी. मीरगंज . मकर सक्रांति के मौके पर मीरगंज तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में महाप्रसाद के आयोजन की होड़ रही.
नगर के हथुआ मोड़ पर साई सेवा संस्थान के सौजन्य से महाप्रसाद का आयोजन हुआ, जिसमें पांच हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ. कार्यक्रम शाम तक चलता रहा. विधायक रामसेवक सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर महाप्रसाद ग्रहण किये. वहीं नरइनिया दुर्गा मंदिर परिसर में मां दुर्गा सेवा समिति द्वारा 300 से ज्यादा लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. तथा बाद में महाप्रसाद भी कराया गया. मौके पर हरिशंकर मिश्र,मनीष मिश्र,नितेश कुमार,रितीक केशरी,सोनू दुबे,छोटू बाबा आदि लोग उपस्थित थे.
गोपालगंज . मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने पतंगों के जरिये स्वच्छता का संदेश दिया. गांधी जी के चश्मा वाली पतंगें उड़ायी गयी. शहर के ठाकुर मेनसन में चिकित्सकों की ओर से पतंगबाजी का आयोजन किया जायेगा. साथ ही बच्चों के बीच पतंग भी बांटी जायेगी.
स्वच्छता भारत मिशन को गति देने के लिए चिकित्सकों ने पिछली बार की तरह इस बार भी छात्रों के बीच स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया. पतंगबाजी के लिए बच्चों के बीच स्वच्छता संदेश लिखी पतंग और धागे का वितरण किया. ज्योतिरादित्य ने पतंगबाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. ज्योतिरादित्य 80 फुट ऊंची पूंछवाली पतंग आसमान में उड़ा स्वच्छता का संदेश दिया. जबकि रिशिका इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही. इस मौके पर शिवम राज, चिक्की कुमारी, तुषार कुमार, समृद्धि कुमारी, राज, मिहिर सहित कई छात्र – छात्राएं शामिल थे.
हथुआ : मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को फुलवरिया प्रखंड के मिश्र बतराहां बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंकज कुमार सिंह ने की.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पहलेगाय की पूजा की, बाद में प्राचीन सनातन हिंदू धर्म की रक्षा का संकल्प लिया़ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सनातन धर्म के महत्व को बताते हुए कहा कि यह प्राचीन धर्म है़ विश्व के सभी धर्म सनातन धर्म के ही शाखायें है़ बाद में बजरंग दल द्वारा आयोजित विशाल भंडारा में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया़ मौके पर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक सुनील गर्ग, राकेश मिश्रा, पवन सिंह, मनीष बैठा, विकास कुमार, अजय मांझी आदि लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें