महागंठबंधन में खटास नहीं : शरदसंवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को पटना में कहा कि महागंठबंधन के घटक दलों के बीच कोई खटास नहीं है. सभी दल एकजुट होकर सरकार के निश्चय पर काम कर रहे हैं. मकर संक्रांति के मौके पर जदयू के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे शरद यादव ने कहा कि जो कुछ भी खटास की बातें थी वह महागंठबंधन बनने के पहले की खत्म हो गयी थी. महागंठबंधन बना, सरकार बनी और अब खटास का कोई सवाल ही नहीं होता है. उन्होंने कहा कि दही-चूड़ा-तिलकुट का काफी महत्व है. बिहार में जनता ने नयी सरकार बनवायी है. महागंठबंधन को बड़ी जीत दी है. देश की नयी राजनीति दिशा को लेकर बिहार से जो जनमत आया है. इस बदलाव से देश को नयी राजनीति दिशा मिलेगी और बदलाव होगा. यह भोज महागंठबंधन की एकजुटता का प्रतीक है. सरकार के शपथ ग्रहण में जिस प्रकार हम एकजुट थे, उसी पर फिर से महागंठबंधन की एकजुटता दिखाकर देश को एक मैसेज देनी को कोशिश होगी. महागंठबंधन में गुड़-तिलकुट की मिठास घोलेगा : वशिष्ठजदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में नयी सरकार बनी है. इसलिए दही-चूड़ा का यह भोज खास हो गया है. इस भोज के जरिये गुड़ और तिलकुट की मिठास महागंठबंधन में घोली जायेगी. उन्होंने कहा कि वे सालों से दही-चूड़ा का भोज करने आये हैं. इसमें सभी दल, समाज के लोग शामिल होते हैं और एकजुटता के साथ बैठते हैं.
महागंठबंधन में खटास नहीं : शरद
महागंठबंधन में खटास नहीं : शरदसंवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को पटना में कहा कि महागंठबंधन के घटक दलों के बीच कोई खटास नहीं है. सभी दल एकजुट होकर सरकार के निश्चय पर काम कर रहे हैं. मकर संक्रांति के मौके पर जदयू के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे शरद यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement