होली के पहले राशन दुकानों से चीनी मिलना होगा शुरू: मदनसंवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभेक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि होली के पहले राज्य के बीपीएल परिवारों को राशन दुकानों से चीनी मिलना शुरू हो जायेगा. एक राशन कार्ड पर 18.50 रुपये की दर से एक परिवार को डेढ़ किलो चीनी मिलेगा. इससे गरीबों के घर आये मेहमान को चीनी में बनी चाय मिल सकेगा. वे संवाद में विभाग की ओर से आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री सहनी ने कहा कि लोगों को राशन दुकानों से चीनी देने की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य के 8.57 करोड़ लोगों को बिना रोक टोक के हर माह अनाज और केरोसिन उपलब्ध करा रही है. श्री सहनी ने कहा कि यदि पूर्णिया के प्रयोग सफल रहा तो अनाज के बदले उपभोक्ताओं को सब्सिडी मद की राशि बैंक खाता में मिलेगा. धान की खरीद पर विपक्ष के आरोप को निराधार बताते हुए उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक सरकार धान खरीद के 30 लाख मीटरिक टन का लक्ष्य पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि अब तक 60 हजार मीटरिक टन धान की खरीद हो चुकी है. सरकार गारंटी के साथ राज्य के एक-एक किसानों से धान की खरीद करेगी.राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया है जारी, सभी उपभोक्ताओं को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा विभागीय प्रधन सचिव पंकज कुमार ने कहा कि राज्य के लोगों को राशन कार्ड देने की प्रक्रिया बंद नहीं हुई है. यदि किसी को राशन कार्ड नहीं मिली है तो वे आरटीपीएस काउंटर से आवेदन कर इसे प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी उपभोक्ताओं को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा. अब तक राज्य के लगभग 60 प्रतिशत उपभोक्ताओं के आधार कार्ड बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस बार धान के बदले चावल के लिए 1800 मिलर से अनुबंध किया गया है. धान खरीद में 7319 क्रय केंद्र सुचारू रूप से चल रहा है. राशन दुकानों का होगा ऑन लाइन इंस्पेक्शनउन्होंने कहा कि राज्य के सभी राशन दुकानों को ऑन लाइन इंस्पेक्क्शन केलिए प्रखंड से राज्य स्तर के पदाधिकारियों को जल्द ही एंड्रायड फोन उपलब्ध करा दिया जायेगा. इंस्पेक्शन के बाद तुरंत जांच करने वाले राशन दुकान, दुकानादार और अपना तस्वीर विभाग को पोस्ट करेगा. इसके लिए छह सौ पदाधिकारियों को एंड्रायड फोन देने का निर्देश दे दिया जा चुका है. बकाये की वसूली के लिए मिलरों पर कार्रवाई जारी, 95 मिलरों चलेगा स्पीडी ट्रायलराज्य खाद्य निगम के एमडी एके सिंह ने कहा कि राज्य में धान लेने के बाद चावल नहींदेने वाले कुल 2014 प्रमादी मिलर हैं. इन मिलरों पर 1583.29 करोड़ रुपये बकाया है. अब तक 241.46 करेाड़ की वसूली हो चुकी है. 331 मिलरों ने सभी 1197 मिलरों पर एफआइआर दर्ज कराया गया है. इसमें 199 मिलरों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. 836 मिलरों ने अब तक आत्मसमर्पण किया है. 95 मिलरों पर स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुमति मिल चुकी है.
BREAKING NEWS
होली के पहले राशन दुकानों से चीनी मिलना होगा शुरू: मदन
होली के पहले राशन दुकानों से चीनी मिलना होगा शुरू: मदनसंवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभेक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि होली के पहले राज्य के बीपीएल परिवारों को राशन दुकानों से चीनी मिलना शुरू हो जायेगा. एक राशन कार्ड पर 18.50 रुपये की दर से एक परिवार को डेढ़ किलो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement