हर परीक्षार्थी की सीट पहले से रहेगी एलॉट – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर बनाया नियम संवाददाता, पटनाइस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए परीक्षा हॉल में हर परीक्षार्थी की सीट पहले से ही एलॉट रहेगी. उनको अपनी ही सीट पर परीक्षा देनी होगी. एक बेंच पर दो या तीन छात्रों को बैठने की अनुमति दी जायेगी. पहली बार बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सीट एलॉटमेंट सिस्टम सीबीएसइ के तर्ज पर होगा. अब तक परीक्षा केंद्रों पर क्लास रूम का एलॉटमेंट ही होता था. परीक्षा हाॅल में जिसे जहां इच्छा होती थी, वो वहां बैठ जाते थे. मैट्रिक और इंटर की परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड की इस बार जांच होगी. एडमिट कार्ड में छात्रों के फोटो से पहचान करवाने के बाद ही परीक्षा देने की अनुमति दी जायेगी. परीक्षा हाॅल में एडमिट कार्ड के साथ पेन, पेंसिल ही साथ में ले जाने की इजाजत है. इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी इस निर्देश को तमाम स्कूल और कॉलेजों को देंगे. कोटकदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. इस बार परीक्षा सेंटर पर हर छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड की जांच होगी. इसके अलावा सीट भी परीक्षा हॉल में एलॉट रहेगी. लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
BREAKING NEWS
हर परीक्षार्थी की सीट पहले से रहेगी एलॉट
हर परीक्षार्थी की सीट पहले से रहेगी एलॉट – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर बनाया नियम संवाददाता, पटनाइस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए परीक्षा हॉल में हर परीक्षार्थी की सीट पहले से ही एलॉट रहेगी. उनको अपनी ही सीट पर परीक्षा देनी होगी. एक बेंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement