गोपालगंज : पति ने पत्नी को सिर्फ इसलिए मारपीट कर घर से निकाल दिया, क्योंकि दो बेटियां पैदा हो गयी हैं. पत्नी ने पति सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की अपील की है. भोरे थाना क्षेत्र के भोरे बाजार की रहनेवाली सरोज की शादी थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव के ध्रुप गुप्ता के साथ हुई 12 वर्ष पूर्व हुई थी. दहेज में बाइक नहीं मिली, तो पहले वर्षों तक इसके लिए प्रताड़ित किया जाता रहा. इसी बीच उसे लगातार दो बेटियां पैदा हो गयीं,
तो प्रताड़ना बढ़ गयी. इधर, उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. इधर, विजयीपुर थाने के विजयीपुर की निवासी पुष्पा देवी की शादी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के धनवंतरि गांव के जितेंद्र के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी. दहेज में चरपहिया वाहन के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. इधर, उसे घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.