23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीने के लिए जमीन बेचता था रामजी

शराब पीने के लिए जमीन बेचता था रामजी गांव के धर्मेंद्र के साथ अक्सर रहता था पुलिस हत्या के बाद जांच में जुटी फोटो न. 15 सदर अस्पताल में परिजन का बयान दर्ज करते पुलिस अधिकारी संवाददाता, सिधवलिया बरहिमा गांव के रामजी महतो को शराब पीने की लत थी. पिता की मौत के बाद शराब […]

शराब पीने के लिए जमीन बेचता था रामजी गांव के धर्मेंद्र के साथ अक्सर रहता था पुलिस हत्या के बाद जांच में जुटी फोटो न. 15 सदर अस्पताल में परिजन का बयान दर्ज करते पुलिस अधिकारी संवाददाता, सिधवलिया बरहिमा गांव के रामजी महतो को शराब पीने की लत थी. पिता की मौत के बाद शराब पीने के लिए जमीन बेचने लगा था. गांव के कुछ लोग शराब पिला कर उसकी जमीन औने-पौने दाम पर लिखा लेते थे. परिजनों ने डीएम के जनता दरबार में भी इसको लेकर आवेदन दिया था. परिजनों के मुताबिक रामजी महतो अक्सर धर्मेंद्र कुमार नाम के युवक के साथ रहता था. हत्या के बाद से इस युवक का कोई अता पता नहीं है. पुलिस रामजी महतो के साथ रहनेवाले लोगों की तलाश में है. बुधवार को पुलिस अधिकारियों की टीम ने हत्याकांड को लेकर सिधवलिया के कई इलाके में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने परिजन और उसके साथियों से पूछताछ की. पुलिस ने घटनास्थल से मिले सबूत के आधार पर जांच एक – एक बिंदु की है. देर शाम घटना को लेकर परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. परिजनों ने रामजी महतो के साथ रहनेवाले कई लोगों के नाम भी पुलिस को बताये हैं, जिसके आधार पर जांच की जा रही है. पति की हत्या से बेसुध हुई पत्नी पति के लापता होने के बाद बुधवार को जैसे ही हत्या की खबर मिली, परिजनों में चीत्कार मच गया. मृतक की बेसुध पड़ी पत्नी रामावती देवी का बुरा हाल था. पति की हत्या के वियोग में वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. आसपास की महिलाएं परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थीं.अब कौन करेगा पांच बच्चों की परवरिशरामजी महतो की हत्या के बाद से उसके पांच मासूम बच्चों की परवरिश को लेकर सवाल उठने लगा है. रामजी के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. परिवार के अभिभावक के तौर पर रहनेवाले रामजी की हत्या से बच्चों की परवरिश पर संकट आ सकता है. मृतक के तीन पुत्री और दो पुत्र छोटे – छोटे हैं, जिन्हें अपने पिता की हत्या का तनिक भी एहसास नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें