गोपालगंज : दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर. इतना तापमान अमूमन, फरवरी के आखिर में और कभी-कभी मार्च की शुरुआत में होता है. मगर, जनवरी की धूप में इतनी ज्यादा गरमाहट. रात का न्यूनतम तापमान भी नौ डिग्री सेल्सियस से ऊपर. यह भी वापस जाती हुई सर्दी में ही होता है.
तापमान के नजरिये से जनवरी जैसा मौसम कतई नहीं. वह जनवरी की शुरुआत से ऐसा ही चल रहा है. नये साल के दस्तक से पहले ही मौसम में गरमाहट घुल गयी. यह मौसम सेहत को मुश्किल में डालने लगा है. फिजिशियन डॉ आरसी अग्रवाल ने बताया कि सर्दी काफी कम होने और तापमान बढ़ने से वायरस सक्रिय हो उठे हैं. वायरसों की सक्रियता सामान्य तौर पर मौसम में बसंत की आहट के साथ शुरू होती है. इसी के नतीजे में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ने लगा है.
दिन और रात के तापमान में अंतर के कारण खांसी, जुकाम की समस्याएं भी बढ़ी हैं. ठंड कम होने से इस बार दिल और हाइ ब्लड प्रेशर की शिकायत कम रही है. मौसम ज्यादा ठंडा नहीं होने से सभी लोग मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं.