19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन निर्माण नहीं करानेवाले एचएम पर होगी प्राथमिकी

सर्टिफिकेट केस कर वसूल होगी राशि भूमि विवाद की स्थिति में राशि वापस करने का निर्देश अधूरे भवनों का शीघ्र पूरा करे निर्माण कार्य गोपालगंज : अब तक भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं करनेवाले हेडमास्टरों की खैर नहीं होगी. डीएम ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान एेसे हेडमास्टरों पर प्राथमिकी दर्ज […]

सर्टिफिकेट केस कर वसूल होगी राशि

भूमि विवाद की स्थिति में राशि वापस करने का निर्देश
अधूरे भवनों का शीघ्र पूरा करे निर्माण कार्य
गोपालगंज : अब तक भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं करनेवाले हेडमास्टरों की खैर नहीं होगी. डीएम ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान एेसे हेडमास्टरों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में प्राथमिकी दर्ज करा कर प्रतिवेदन से अवगत कराएं. वहीं,
जिस किसी विद्यालय में अब तक भवन निर्माण शुरू नहीं हुआ है, उन विद्यालयों के हेडमास्टरों पर सर्टिफिकेट केस कर राशि वसूली करने की कार्रवाई करें. जिला मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में डीएम राहुल कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सबसे बदतर स्थिति बैकुंठपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, गंधुआ, राजकीय मध्य विद्यालय, मुजा एवं प्राथमिक विद्यालय, पिपरा की पायी.
इन सभी विद्यालयों में हेडमास्टरों ने भवन निर्माण की राशि की निकासी कर ली. साथ ही भवन निर्माण का कार्य शुरू भी नहीं कराया गया. हेडमास्टर और समिति के द्वारा राशि की निकासी कर लिये जाने के मामले में डीएम ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने ऐसे हेडमास्टर और समिति पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं, जिन विद्यालयों में भवन निर्माण कराये जाने को लेकर भूमि से संबंधित विवाद है,
उन विद्यालयों के द्वारा भवन निर्माण की राशि तत्काल विभाग को वापस किये जाने का निर्देश दिया गया, जबकि वैसे विद्यालय जहां पर अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है या हेडमास्टर के द्वारा भवन निर्माण का कार्य लंबित रखा गया है, उन पर भी कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया है,
जबकि अधूरे भवन निर्माण को पूरा किये जाने के लिए एक माह का अल्टीमेटम दिया गया है. इतना ही नहीं न्यू स्कीम बिल्डिंग के तहत शेष बचे भवनों का निर्माण अगले माह तक हर हाल में पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, डीपीओ राकेश कांत राकेश, राजकिशोर सिंह, संजय कुमार सहित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व तकनीकी पर्यवेक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें