एक अप्रैल से शुरू होगी वाइन फोर नीतीश कैबिनेट : मांझीसीएम व मंत्रियों को हिंदुस्तानी अवाम मोरचा भेजेगा खाली व भरी शराब की बोतलेंसंवाददाता, पटना पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य सरकार अगर एक अप्रैल, 2016 से पूर्ण शराबबंदी नहीं करती है, तो पार्टी वाइन फोर नीतीश कैबिनेट अभियान की शुरुआत करेगी. शराब की खाली व भरे हुए बोतल नीतीश कुमार व उनके मंत्रियों को भेजेंगे और कहेंगे कि पहले अपने घर के बच्चों को इसे पिलाएं, उसके बाद बिहार के बच्चों को इसकी लत लगाएं. अपने आवास पर आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक अप्रैल से शराबबंदी की घोषणा की थी, पर अब कह रहे हैं कि देसी शराब बंद करेंगे और विदेशी शराब बेचेंगे. अब बिहार में बकार्डी, ब्रीजर जैसे शराब, जो कि हर जगहों पर बच्चों-नौनिहालों की ओर से सेवन किया जाता है, इसे बिहार में बेचने की अनुमति दी गयी है. इसे खुले तौर पर बिहार में बेचा जा रहा है. इसकी बोतल पर साफ लिखा हुआ है कि फॉर सेल इन बिहार ओनली. इसमें ये भी लिखा है कि ये सेहत के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि सरकार उसे तत्काल बैन करे. ऐसे अल्कोहल उत्पाद से बिहार के बच्चों को शराब की लत लगेगी और उनका भविष्य चौपट होगा. बिहार में दुष्कर्म पीड़िता को 500 रुपये पेंशन देने के निर्णय पर जीतन राम मांझी ने कहा कि पीड़िता को 500 रुपये पेंशन देकर अपमानित करना चाहते हैं. अगर रेप पीड़िता के लिए संवेदना है, तो उसे सरकारी नौकरी, इंदिरा आवास और 10 लाख का मुआवजा दीजिए. मुन्नी देवी मामले पर उन्होंने कहा कि वह स्वीकर कर चुकी हैं कि वह जदयू की सदस्य थी और रहेंगी. जदयू के नेता जनता को भटकाने के लिए उन्हें हम का सदस्य बता रहे थे.
एक अप्रैल से शुरू होगी वाइन फोर नीतीश कैबिनेट : मांझी
एक अप्रैल से शुरू होगी वाइन फोर नीतीश कैबिनेट : मांझीसीएम व मंत्रियों को हिंदुस्तानी अवाम मोरचा भेजेगा खाली व भरी शराब की बोतलेंसंवाददाता, पटना पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य सरकार अगर एक अप्रैल, 2016 से पूर्ण शराबबंदी नहीं करती है, तो पार्टी वाइन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement