सरकारी वेबसाइट से हटा इंदिरा गांधी पर टिप्पणी का अंश संवाददाता, पटना राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गयी टिप्पणी का अंश हटा दिया गया है. वेबसाइट पर इंदिरा गांधी से संबंधित टिप्पणी हटाये जाने के बाद सरकार में भागीदार रही कांग्रेस ने राहत की सांस ली है. वेबसाइट पर जय प्रकाश नारायण के आंदोलन और जनता पार्टी की सरकार से सबंधित अंश रहने दिया गया है. इसके पहले सरकार की बेवसाइट पर 1974 की इमरजेंसी के दौरान लोकनायक जय प्रकाश नारायण के साथ किये गये अमानवीय व्यवहार का जिक्र किया गया था. वेबसाइट पर यह अंश उस समय डाला गया था, जब प्रदेश में एनडीए की सरकार थी. लेकिन, कांग्रेस के भीतर से यह सवाल उठाया गया. सरकार में कांग्रेस पार्टी के चार मंत्री हैं. इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेसी मंत्रियों को निशाने पर लिया गया. आनन-फानन में प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में मंत्री डाॅ अशोक चाैधरी ने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे. क्या थी टिप्पणीपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अंगरेजों से भी अधिक आमनवीय व्यवहार जय प्रकाश नारायण के साथ इमरजेंसी के दौरान किया था. सीएम का सराहनीय कदम : प्रेमचंद मिश्रकांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से संबंधित टिप्पणी के अंश को बेवसाइट पर से हटा कर सराहनीय कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मन में इंदिरा गांधी के प्रति आदर का भाव रहा है. भाजपा के साथ सरकार में होते हुए भी उन्होंने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इंदिरा गांधी की मूर्ति लगवायी थी. कांग्रेस जनों को उम्मीद थी कि नीतीश कुमार के संज्ञान में जब यह बात आयेगी तो वह उचित कदम उठायेंगे.
BREAKING NEWS
सरकारी वेबसाइट से हटा इंदिरा गांधी पर टप्पिणी का अंश
सरकारी वेबसाइट से हटा इंदिरा गांधी पर टिप्पणी का अंश संवाददाता, पटना राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गयी टिप्पणी का अंश हटा दिया गया है. वेबसाइट पर इंदिरा गांधी से संबंधित टिप्पणी हटाये जाने के बाद सरकार में भागीदार रही कांग्रेस ने राहत की सांस ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement