12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉल और नर्सिंग होम पर लगेगा कॉमर्शियल टैक्स

तैयारी: शहर के प्राइवेट स्कूल और नर्सिंग होम पर नगर पर्षद का शिकंजा मॉल और निर्संग होम पर लगेगा कॉमर्शियल टैक्सनगर पर्षद ने सर्वे कराने के लिए बनायी टीमअब तक लगता था आवासीय होल्डिंग टैक्सफोटो – 25शहर का शहरीकरण तो हो गया, लेकिन आज भी आवासीय होल्डिंग टैक्स देकर करोड़ों का व्यवसाय हो रहा है. […]

तैयारी: शहर के प्राइवेट स्कूल और नर्सिंग होम पर नगर पर्षद का शिकंजा मॉल और निर्संग होम पर लगेगा कॉमर्शियल टैक्सनगर पर्षद ने सर्वे कराने के लिए बनायी टीमअब तक लगता था आवासीय होल्डिंग टैक्सफोटो – 25शहर का शहरीकरण तो हो गया, लेकिन आज भी आवासीय होल्डिंग टैक्स देकर करोड़ों का व्यवसाय हो रहा है. नगर पर्षद अब ऐसे घरों से काॅमर्शियल टैक्स वसूलेगा, जिनका उपयोग व्यवसाय में हो रहा है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.संवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद ने आवासीय मकानों के कॉमर्शियल उपयोग पर गंभीर हो गया है. इन पर शिकंजा कसने के लिए फुलप्रूफ तैयारी की गयी है, जिसमें मॉल, नर्सिंग होम सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्टान कॉमर्शियल होल्डिंग टैक्स के दायरे में होंगे. किस व्यवसाय पर कितना होल्डिंग टैक्स देना है, नगर पर्षद ने यह तय नहीं किया है. लेकिन, इनकी कुंडली तैयार करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. शहर में इन घरों का सर्वे करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी की दो टीमें बनायी गयी हैं. इनको क्षेत्र भी बांट दिया गया है. हाउस होल्ड के सर्वे के अलावा मोबाइल टावर, टीवी टावर, मॉल, नर्सिंग होम तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान का भी सर्वे किया जायेगा. इन सबके लिए अलग-अलग कोटि बनायी गयी है. सर्वे का काम गुरुवार से शुरू होगा. सर्वे के पश्चात नियमानुसार होल्डिंग टैक्स का निर्धारण कर टैक्स वसूली की जायेगी. गौरतलब है कि शहर में मॉल, नर्सिंग होम, प्राइवेट विद्यालय तथा बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान कॉमर्शियल होल्डिंग टैक्स का भुगतान तो करते ही नहीं हैं. नगर पर्षद से न तो इनको परमिट है और न ही रजिस्ट्रेशन. नये वर्ष में नये नियमों से सबको गुजरना होगा. ये होंगे कॉमर्शियल टैक्स के दायरे मेंमॉल, टीवी टावर, मोबाइल टॉवर, प्राइवेट विद्यालय, बड़े व्यवसायी, उद्योग धंधा, प्राइवेट तकनीक संस्थान, कल-कारखाना और व्यवसाय वाला घर से कॉमर्शियल होल्डिंग टैक्स वसूला जायेगा तथा इनका रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. एक नजर में नगरकुल वार्ड – 28कुल आबादी – 75 हजारकुल हाउस होल्ड – 13 हजार (2011 की जनगणना के अनुसार)वर्तमान हाउस होल्ड – 15 हजार अनुमानितमॉल – 4मोबाइल टॉवर – 45कॉमर्शियल हाउस – 15 सौ अनुमानितक्या कहती हैं मुख्य पार्षद- फोटो फोल्डर मेंहाउस होल्ड के सर्वे के लिए टीम बनायी गयी है. इस बार सर्वे घरों के उपयोग के आधार पर वर्गीकृत कर किया जायेगा. व्यावसायिक उपयोग वाले घरों से कॉमर्शियल टैक्स वसूले जायेंगे. टैक्स कितना होगा, जल्द ही इस पर भी कमेटी गठित कर निर्णय लिया जायेगा.संजु देवी, नप, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें