13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी हेडमास्टर पर कार्रवाई की अनुशंसा

प्रभारी हेडमास्टर पर कार्रवाई की अनुशंसा निरीक्षण में मिली थीं कई अनियमितताएंस्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं होने का आरोपसंवाददाता, गोपालगंजथावे प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर संजीव शंकर प्रसाद के विरुद्ध बिहार सरकारी सेवक नियमावली एवं संशोधित नियमावली की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने तथा भविष्य में इन्हें वित्तीय कार्यों […]

प्रभारी हेडमास्टर पर कार्रवाई की अनुशंसा निरीक्षण में मिली थीं कई अनियमितताएंस्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं होने का आरोपसंवाददाता, गोपालगंजथावे प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर संजीव शंकर प्रसाद के विरुद्ध बिहार सरकारी सेवक नियमावली एवं संशोधित नियमावली की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने तथा भविष्य में इन्हें वित्तीय कार्यों से अलग रखने की अनुशंसा डीपीओ एमडीएम ने डीइओ से की है. डीपीओ एमडीएम अब्दुस सलाम अंसारी ने डीइओ को पत्र भेजते हुए कहा है कि उक्त विद्यालय का निरीक्षण आठ तथा 22 दिसंबर को किया गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में एमडीएम से संबंधित कई आरोप पाये गये. डीपीओ ने इन सब बातों को लेकर प्रभारी हेडमास्टर से स्पष्टीकरण की मांगी की. प्रभारी हेडमास्टर द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने का आरोप डीपीओ ने लगाया है. उक्त सभी आरोपों को लेकर डीपीओ एमडीएम ने डीइओ के पास कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. वहीं, डीपीओ श्री अंसारी ने जनता दरबार में दिये गये आवेदन के आलोक में विजयीपुर प्रखंड के सृजित प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मीपुर हरिजन टोले का निरीक्षण किया. डीपीओ ने निरीक्षण के बाद इसकी सूचना डीइओ को दी है. इसके अनुसार निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि में अनियमितताएं पायी गयीं. डीपीओ ने प्रधान शिक्षिका मंजुला तिवारी के विरुद्ध पंचायत शिक्षिका होने के कारण एमडीएम में अनियमितता को लेकर विजयीपुर प्रखंड की खिरीडीह पंचायत को उनके निलंबन की अनुशंसा की है. वहीं जनता दरबार में दिये गये आवेदन के आलोक में ही पंचदेवरी प्रखंड की पंचायत सेमरिया के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दर्जीपट्टी का निरीक्षण डीपीओ एमडीएम ने किया. इसकी दौरान एमडीएम तथा भवन निर्माण कार्य में अनियमितताएं पाये जाने के अलावा विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आहूत नहीं करने का भी आरोप विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर लगाया गया है. डीपीओ एमडीएम ने प्रधान शिक्षक शैलेश कुमार के विरुद्ध पंचदेवरी प्रखंड की सेमरिया पंचायत को आरोपों को लेकर निलंबन की अनुशंसा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें