कबीर अंत्येष्टि योजना का आवंटन भेजा गया234 पंचायत व 78 वार्डों के बीच किया जायेगा उपावंटित बीडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी को मुहैया करायी गयी राशि संवाददाता, गोपालगंजकबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की राशि जिले के सभी प्रखंडों में भेज दी गयी है. डीएम राहुल कुमार के द्वारा जिले के 14 प्रखंडों के बीडीओ एवं चार कार्यपालक पदाधिकारियों को चेक के माध्यम से राशि मुहैया करायी गयी है. कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की राशि से बीपीएलधारी परिवार के किसी उम्र के सदस्यों की स्वभाविक या आकस्मिक मृत्यु होने की स्थिति में अनुदान के रूप में मुहैया करायी जाती है. इस राशि को पंचायत कार्यालय या मुखिया के माध्यम से परिजनों को मुहैया करायी जाती है. कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत पीड़ित परिवार के परिजनों को तीन हजार रुपये दिये जाते हैं, ताकि मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराया जा सके. डीएम ने सभी बीडीओ एवं कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आवंटित राशि को व्यय किये जाने के पश्चात उपयोगिता प्रमाणपत्र निदेशालय को भेजते हुए एक प्रति जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को भी मुहैया कराया जाये. प्रखंड का नाम पंचायतों की संख्या कुल राशि (लाख में)बैकुंठपुर 22 198000.00सिधवलिया 13 117000.00बरौली 23 207000.00मांझा 20 180000.00गोपालगंज 16 144000.00कुचायकोट 31 279000.00थावे 11 99000.00हथुआ 22 198000.00उचकागांव 14 126000.00फुलवरिया 12 108000.00पंचदेवरी 9 81000.00कटेया 11 99000.00भोरे 17 153000.00विजयीपुर 13 117000.00गोपालगंज नगर पर्षद 28 111000.00मीरगंज नगर पर्षद 21 57000.00बरौनी नगर पर्षद 16 78000.00कटेया नगर पर्षद 13 48000.00कुल 312 48000.00 क्या कहते हैं पदाधिकारी सभी बीडीओ व कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि पंचायतों में भेजें, ताकि लाभुक इस योजना से लाभान्वित हो सके. साथ ही खर्च की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र शीघ्र मुहैया कराएं. राजीव रंजन सिन्हा, प्रभारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग ,गोपालगंज
BREAKING NEWS
कबीर अंत्येष्टि योजना का आवंटन भेजा गया
कबीर अंत्येष्टि योजना का आवंटन भेजा गया234 पंचायत व 78 वार्डों के बीच किया जायेगा उपावंटित बीडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी को मुहैया करायी गयी राशि संवाददाता, गोपालगंजकबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की राशि जिले के सभी प्रखंडों में भेज दी गयी है. डीएम राहुल कुमार के द्वारा जिले के 14 प्रखंडों के बीडीओ एवं चार कार्यपालक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement