दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बन सकते हैं डिविलियर्स: बाकरजोहानिसबर्ग. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के प्रमुख अली बाकर ने कहा है कि नवनियुक्त टेस्ट कप्तान एबी डिविलियर्स में दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बनने की क्षमता है. बाकर ने पिछले हफ्ते हाशिम अमला के इस्तीफे के बाद डिविलियर्स को कप्तान नियुक्त किये जाने के बाद अफ्रीकी दैनिक ‘बील्ड’ से कहा, ‘एबी को कप्तान बनने के बाद अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘एबी के अंदर जो आत्मविश्वास है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि उसमें दक्षिण अफ्रीका के महानतम कप्तानों में से एक बनने की क्षमता है.’ बाकर स्वयं भी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे और 1990 में नेल्सन मंडेला की रिहाई के बाद उन्हें नस्ली तौर पर बंटी हुई क्रिकेट यूनियन को एकजुट करने का बड़ा श्रेय जाता है. बाकर ने कहा कि डिविलियर्स का कप्तान होना टीम के लिए अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा, ‘एबी प्रेरणादायी कप्तान है और जो शानदार प्रदर्शन वह करता है उसके कारण मैं उसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में देखता हूं.————प्लेयर्स यूनियन के प्रमुख ने कहा, टेस्ट मैचों पर भारी पड़ रहा है टी-20मेलबर्न. फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (फिका) के सीइओ टोनी आइरिश ने आगाह किया कि आइपीएल और बिग बैश जैसे लुभावने टी-20 लीग टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं और यदि आइसीसी ने तुरंत कोई कदम नहीं उठाये, तो लंबी अवधि का प्रारूप अपने अस्तित्व बचाये रखने के लिए संघर्ष करेगा. आइरिश का मानना है कि यदि आइसीसी ने इस प्रारूप में आमूल-चूल बदलाव नहीं किये, तो द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खत्म हो जायेगा. आइसीसी सीइओ डेव रिचर्डसन ने 2019 तक किसी तरह के बदलाव की संभावना से इन्कार किया था. तब वर्तमान का भविष्य का दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) समाप्त हो जायेगा, लेकिन आइरिश का मानना है कि तब तक बहुत देर हो जायेगी. उन्होंने कहा, ‘यदि हम 2019 तक इंतजार करते हैं, तो विश्व में द्विपक्षीय क्रिकेट वास्तव में संकट में पड़ जायेगा.’ आइरिश ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों जैसे क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो का उदाहरण दिया, जो राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने के बजाय फ्रीलांस क्रिकेट खेलने को तरजीह दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘चिंता की बात यह है कि खिलाड़ी हमसे कह रहे हैं कि यदि चीजों में बदलाव नहीं हुआ, तो वे अधिक-से-अधिक टी-20 लीग में खेलना पसंद करेंगे़ प्रत्येक देश के हिसाब से इसमें अंतर है. जिन देशों में खिलाड़ियों को अच्छा भुगतान मिलता है और टेस्ट क्रिकेट की स्थिति मजबूत है वहां टेस्ट क्रिकेट के लिए आत्मीयता बनी हुई है.’ आइरिश ने कहा, ‘लेकिन कई देशों की स्थिति ऐसी नहीं है. आपको बड़े परिदृश्य में सोचना होगा. आपको कई देशों में टेस्ट क्रिकेट को मजबूत रखना होगा, ताकि खिलाडी इस प्रारूप में खेलें. इस प्रारूप में निवेश करने की जरूरत है.’———एफआइएच प्रयोगात्मक नियमों पर करीबी नजर रखेगा : स्टैसीमुंबई़ दबंग मुंबई के कोच जय स्टैसी ने कहा कि हॉकी इंडिया लीग में नियमों में क्रांतिकारी बदलावों पर विश्व संस्था एफआइएच भी करीबी नजर रखेगी़ बदले हुए नियमों के अनुसार एक मैदानी गोल को दो गोल के बराबर माना जायेगा. इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने टीम के अभ्यास सत्र के बाद कहा, ‘मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि इस तरह के नियम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लागू होंगे, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वे नियमों की समीक्षा करेंगे और एफआइएच बड़ी दिलचस्पी से इस पर नजर रखेगा कि इसका क्या असर पड़ रहा है तथा कुछ मैचों और लीग के बाद क्या होता है.’ उन्होंने कहा, ‘सभी प्रयोग करने के लायक होते हैं. हम देखेंगे कि इससे खेल कैसे आगे बढ़ता है, लेकिन यह अच्छा मौका होना चाहिए़ इससे आक्रामक रणनीतियां अपनाने और अधिक मैदानी गोल करने पर जोर दिया जायेग.’ स्टैसी ने कहा, ‘यह प्रशंसकों और दर्शकों के लिए बेहतर होगा. यह रोमांच पैदा करेगा इसके लिए हमें इंतजार करना होगा.’ इससे पहले भी कुछ प्रयोगात्मक नियम सबसे पहले हॉकी इंडिया लीग में ही लागू किये गये और बाद में एफआइएच ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन्हें अपनाया. इनमें दो हाफ के प्रारूप के बजाय चार क्वार्टर में मैच का आयोजन भी शामिल हैं.——-अकमल पर एक टी-20 मैच का प्रतिबंधकराची. पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 जनवरी को होनेवाले पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पायेंगे क्योंकि घरेलू मैच के दौरान आइसीसी पोशाक संहिता के उल्लंघन के लिए उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है. पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनिस ने कहा कि उमर ने पिछले सप्ताह कायदे आजम ट्रॉफी फाइनल में सुई नार्दर्न गैस की तरफ से खेलते हुए संहिता का उल्लंघन किया था, जिसके बाद पीसीबी ने उन पर प्रतिबंध लगाया. वकार ने रविवार को राष्ट्रीय टीम के न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले कहा, ‘मैच रेफरी अनवर खान ने मैच मे उसे एक के बजाय दो लोगों पहनने के लिए आगाह किया, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया.’ पाकिस्तानी टीम मैनेजर इंतिखाब आलम ने कहा कि उमर ने आइसीसी की पोशाक संहिता के लेवल एक का उल्लंघन किया है. वकार ने कहा कि उमर को अब अपने रवैये में बदलाव करके पाकिस्तान की तरफ से अच्छा खेलने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.———-इथोपियाई एथलीट ने जीती जियो अमरावती मैराथनविजयवाड़ा़ इथोपियाइ एथलीट मिकिया येमाथ ने रविवार को यहां जियो अमरावती मैराथन में पहला, जबकि कीनिया के सैमुअल कामुआ ने दूसरा स्थान हासिल किया. आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती की छवि निखारने के लिए एनजीओ दीप ने इस मैराथन का आयोजन किया था, जिसे राज्य सरकार का समर्थन भी हासिल था. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के रहने वाले बी श्रीनिवास 21 किमी की हाफ मैराथन में तीसरे स्थान पर आये. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये. ———न्यूजीलैंड, विंडीज से अधिक कड़ी चुनौती पेश करेगा भारत : लासनसिडनी. पूर्व तेज गेंदबाज ज्योफ लासन ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में दबदबे से खासे प्रभावित नहीं हैं और उनका मानना है कि 12 जनवरी से शुरू होनेवाली वनडे सीरीज में भारत कड़ा प्रतिद्वंद्वी साबित होगा. 80 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की अगुवाई करनेवाले लासन 2007 से 2009 तक पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कोच भी रहे। उनका मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 की जीत और फिर कमजोर वेस्टइंडीज के खिलाफ आसान जीत में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा. लासन ने कहा, ‘न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की तुलना में भारत कड़ी चुनौती पेश करेगा़ वेस्टइंडीज तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में किसी भी समय ऑस्ट्रेलिया की बराबरी का नहीं दिखा. इससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपनी तकनीक और मानसिकता मजबूत करने के बजाय अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजों आंकड़ों में सुधार करने का मौका मिला.’ स्टीवन स्मिथ की अगुवाईवाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैरेबियाई टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हर विभाग में पस्त किया़ तीसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा, जबकि इससे पहले के दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने बड़े अंतर से जीते. ———–प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे बट और आसिफ कराची. पाकिस्तान के दागी खिलाड़ियों सलमान बट और मोहम्मद आसिफ ने 2010 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में पांच साल तक प्रतिबंध और कुछ समय तक जेल की सजा भुगतने के बाद रविवार को फिर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चार महीने पहले उन पर से प्रतिबंध हटा दिया था, जिसके बाद अब उन्होंने सीमित ओवरों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में वापसी की. पूर्व टेस्ट कप्तान और सलामी बल्लेबाज सलमान बट और तेज गेंदबाज आसिफ पांच साल में अपना पहला मैच खेलने के लिए कराची से हैदराबाद गये. यह भी संयोग था इससे कुछ देर पहले उनके साथ आरोपी रहे एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर रविवार को ही पाकिस्तानी टीम के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिये न्यूजीलैंड रवाना हुए.
BREAKING NEWS
दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बन सकते हैं डिविलियर्स: बाकर
दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बन सकते हैं डिविलियर्स: बाकरजोहानिसबर्ग. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के प्रमुख अली बाकर ने कहा है कि नवनियुक्त टेस्ट कप्तान एबी डिविलियर्स में दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बनने की क्षमता है. बाकर ने पिछले हफ्ते हाशिम अमला के इस्तीफे के बाद डिविलियर्स को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement