गेंदा फूल की खेती कर संवारें जिंदगी खेत बनेेंगे आकर्षक, किसान होगें मालामालप्रति बीघा 15 हजार तक की होगी प्रतिमाह आयगोपालगंज. आप किसान हैं, तो गन्ना और धान की खेती छोड़ एक बार गेंदा फूल की खेती कर अपनी किस्मत आजमाइए. आपके खेत न सिर्फ आकर्षण के केंद्र बनेंगे, बल्कि प्रतिमाह आपकी आमदनी भी अच्छी होगी. गेंदा फूल की खेती के लिए कृषि विभाग भी आपकी मदद करने को तैयार है. एक बीघा गेंदा फूल की खेती कर प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपये तक की आमदनी हो सकती है. अन्य फसलों की अपेक्षा इस पर लागत और मेहनत कम है. कृषि विभाग इस खेती पर अनुदान देने को तैयार है. किस प्रजाति की करें खेती -गेंदा फूल की पावर प्रजाति के पौधे सालों भर खिले रहते हैं. मई और जून को छोड़ कर शेष मौसमों में कम सिंचाई में भी अधिक-से-अधिक इनसे फूल निकलते हैं. इसकी खेती कर सालों भर कमाई की जा सकती है. जिले में प्रतिमाह एक लाख से अधिक के फूल बिकते हैं, जो कोलकाता और पटना से मंगाये जाते हैं. ऐसे में किसानों के फूल आसानी से जिले के बाजारों में बिक जायेंगे.कैसे लाभकारी है गेंदा फूल की खेती-जिले का मौसम और जमीन फूलों की खेती के लिए है अनुकूल.सालों भर खिलते रहेंगे फूल व होती रहेगी आमदनी.बेचने के लिए जिले में ही मौजूद है बाजारउर्वरक और बीज का झंझट नहीं.खेती में लागत प्रति बीघा प्रति माह 1 से 1.5 हजारक्या कहता है कृषि विभागजिले की मिट्टी एवं मौसम फूलों की खेती के लिए अनुकूल है. किसान पारंपरिक खेती छोड़ कर फूलों की खेती से अत्यधिक मुनाफा कमा सकते हैं. विभाग नियमानुकूल किसानों की सहायता करने के लिए तैयार है.डॉ वेद नारायण सिंह, डीएओ
गेंदा फूल की खेती कर संवारें जिंदगी
गेंदा फूल की खेती कर संवारें जिंदगी खेत बनेेंगे आकर्षक, किसान होगें मालामालप्रति बीघा 15 हजार तक की होगी प्रतिमाह आयगोपालगंज. आप किसान हैं, तो गन्ना और धान की खेती छोड़ एक बार गेंदा फूल की खेती कर अपनी किस्मत आजमाइए. आपके खेत न सिर्फ आकर्षण के केंद्र बनेंगे, बल्कि प्रतिमाह आपकी आमदनी भी अच्छी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement