स्कूली बच्चे शराब नहीं पीने का अभिभावकों से लेंगे संकल्पस्कूलों की प्रार्थना सभा में भी होगी एक्टिविटी, घर-घर जायेंगे टोला सेवक, लोगों को करेंगे जागरूक20-21 को मुख्यमंत्री कार्यक्रम का कर सकते हैं शुभारंभकला जत्था की टीम गांवों में करेगी नुक्कड़ नाटक व बांटेगी परचासंवाददाता, पटना एक अप्रैल, 2016 से राज्य भर में होनेवाली शराबबंदी के लिए शिक्षा विभाग की ओर से भी जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. प्राथमिक, मध्य, हाइ व प्लस टू स्कूल के छात्र-छात्राएं जहां अपने अभिभावकों से शराब नहीं पीने का संकल्प लेंगे, वहीं टोला सेवक घर-घर जाकर शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलायेंगे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डाॅ डीएस गंगवार ने इसके लिए जन शिक्षा निदेशालय को विस्तार से कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जन शिक्षा निदेशालय शराबबंदी को लेकर राज्य भर में अभियान चलायेगा. अभियान की शुरुआत 20-21 जनवरी को कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका शुभारंभ करेंगे. इससे पहले अगले सप्ताह मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक होगी, जिसमें शिक्षा विभाग की ओर से चलाये जाने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा. विभाग के सूत्रों की माने तो जन शिक्षा निदेशालय का कला जत्था की 124 टीम राज्य भर में गांव-गांव जायेगी और शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करेगी. गीत, नुक्कड़ नाटक व परचा के जरिये लोगों को जागरूक किया जायेगा. टोला सेवक भी घर-घर जायेंगे लोगों को परचा बांटेंगे. इस जागरूकता से स्कूली बच्चों को भी जोड़ा जायेगा. स्कूली बच्चों को संकल्प पत्र दिया जायेगा, जिस पर उन्हें अपने अभिभावकों से हस्ताक्षर लेना होगा. संकल्प पत्र में मैं शराब नहीं पीयूंगा समेत शराब से होनेवाली बुराइयां लिखी होंगी. इसके अलावा सभी सरकारी स्कूलों में प्रार्थना सभा में भी शराबबंदी को लेकर प्रतिदिन एक्टिविटी की जायेगी. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी सभी स्कूलों में इसको लेकर कार्यक्रम होंगे. इसके साथ-साथ शराबबंदी को लेकर स्कूलों में पेंटिंग, लेखन प्रतियोगिता भी होगी. स्कूल में जिस बच्चे की पेंटिंग को पहला स्थान मिलेगा, उसकी प्रदर्शनी पंचायत स्तर पर की जायेगी. इसके अलावा बच्चे अपने-अपने स्कूली क्षेत्र में प्रभातफेरी भी निकालेंगे. शराबबंदी के लिए मद्य व निषेध विभाग के साथ शिक्षा विभाग व अन्य विभागों को भी इस जागरूकता अभियान से जोड़ा जायेगा.
BREAKING NEWS
स्कूली बच्चे शराब नहीं पीने का
स्कूली बच्चे शराब नहीं पीने का अभिभावकों से लेंगे संकल्पस्कूलों की प्रार्थना सभा में भी होगी एक्टिविटी, घर-घर जायेंगे टोला सेवक, लोगों को करेंगे जागरूक20-21 को मुख्यमंत्री कार्यक्रम का कर सकते हैं शुभारंभकला जत्था की टीम गांवों में करेगी नुक्कड़ नाटक व बांटेगी परचासंवाददाता, पटना एक अप्रैल, 2016 से राज्य भर में होनेवाली शराबबंदी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement