30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले पर खरमास का ग्रहण

दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का समापन 45 लाख की बिक्री के साथ खत्म हुआ मेला कृषि विभाग के लक्ष्य पर फिरा पानी मेले में किसान यंत्र पसंद कर लौटते रहे गोपालगंज : जिला कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला गुरुवार को समाप्त हो गया. दो दिनों तक […]

दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का समापन

45 लाख की बिक्री के साथ खत्म हुआ मेला
कृषि विभाग के लक्ष्य पर फिरा पानी
मेले में किसान यंत्र पसंद कर लौटते रहे
गोपालगंज : जिला कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला गुरुवार को समाप्त हो गया. दो दिनों तक चलनेवाले मेले में किसान तो पहुंचे, लेकिन यंत्रों की बिक्री पर खरमास का ग्रहण लगा रहा. मेले में महज यंत्रों की बिक्री 45 लख पर सिमट कर रह गयी.
गौरतलब है कि क्या किसानों को कृषि यंत्रों से सुसज्जित करने एवं अनुदान देने के लिए रबी मौसम के अंतर्गत छह-सात जनवरी को कृषि विभाग ने तीसरे कृषि मेले का आयोजन किया. इस मेले के लिए पांच हजार से अधिक किसानों को परमिट दिया गया था. मेले में चार दर्जन स्टॉल लगे थे.
दो दिनों तक किसानों ने यंत्रों के बारे में जानकारी भी ली, लेकिन खरमास के कारण किसान बिना यंत्र खरीदे घर वापस लौट गये. कृषि विभाग को मार्च तक 4.81 करोड़ यंत्रों पर अनुदान देना है. इस मेले के पूर्व यंत्रों की बिक्री महज 70 लाख अनुदान के लिए हुई है. इस मेले में अनुदान 20 लाख पर सिमट कर रह गया है. विभाग को इस बार भी लक्ष्य पाने मे मायूसी मिली है.
खरमास में मेले का नहीं था औचित्य : जिला कृषि विभाग यहां की परंपरा और संस्कृति से वाकिफ है. जिले के 90 फीसदी लोग खरमास में नये सामान की खरीदारी नहीं करते हैं. ऐसी स्थिति में अपना लक्ष्य पाने के लिए खरमास में मेले का आयोजन का कोई औचित्य नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें