28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण को चिह्नित करें भूमि

गोपालगंज : आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण को लेकर भूमि चिह्नित किये जाने का निर्देश बाल परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया. अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव की अध्यक्षता में गुरुवार को बाल विकास परियोजन के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान निर्देश दिया गया कि मनरेगा से आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण […]

गोपालगंज : आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण को लेकर भूमि चिह्नित किये जाने का निर्देश बाल परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया. अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव की अध्यक्षता में गुरुवार को बाल विकास परियोजन के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान निर्देश दिया गया कि मनरेगा से आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण कराये जाने को लेकर सीओ से समन्वयक स्थापित कर भूमि का चयन करें.

सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि अपने – अपने क्षेत्र में निर्धारित तिथि को टीएचआर का वितरण कराना सुनिश्चित करें. इतना ही नहीं आइएलए के माइक्रो प्लान व प्रपत्र सात को भरने का निर्देश दिया गया. वहीं, सीडब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी के लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन किये जाने का निर्देश दिया गया. इधर, नेशनल डीवर्मिंग डे का आयोजन 10 फरवरी को किये जाने का निर्देश दिया गया. प्लस पोलियो अभियान में सेविका सहायिकाओं काे शत-प्रतिशत सहयोग सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया.

बैठक से अनुपस्थित रहीं कुचायकोट की सीडीपीओ

से जवाब तलब किये जाने का निर्देश अपर समाहर्ता ने दिया. बैठक में डीपीओ रजनीश कुमार राय सहित कई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भी मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें