गोपालगंज : जेबीएसवाइ का बकाया एक-एक रुपये लाभुकों को तत्काल दे दिया जाये. अगर कहीं भी राशि नहीं मिलने की शिकायत मिली, तो सीधे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने जिले के सभी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सदर अस्पताल में जेवीएसवाइ के चेक देने के आरोप में सौ रुपये की रिश्वत देने का मामला आया है, जिसमें आरोपित लेखापाल को निलंबित कर दिया गया है.
अगर कहीं से भी रिश्वत मांगने की बात सामने आयी, तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी. सिविज सर्जन ने शनिवार को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल में 50-50 की संख्या में बंध्याकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसको लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अभी से ही पूरी तैयारी कर ले ताकि कही कोई कमी न मिले. रूटीन टीकाकरण के प्रतिशत को बेहतर करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाये, जो वैसे क्षेत्र का कवर करेगी, जहां टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. बैठक में डॉ रमेश मिश्रा, डॉ चंद्रिका साह, एसीएमओ डॉ बी शर्मा, अस्पताल अधीक्षक पीसी प्रभात, हथुआ अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उषा किरण मौजूद थे.