12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नफरत को हम इस धरती से..

गोपालगंज . जिंदगी यू ही गुजरती जा रही है, जैसे कोई जंग जीती जा रही है, जिस जगह पहले के जख्मों के निशां हैं, फिर वहीं चोट किये जा रहे हैं. अज्म साकरी के अल्फाज शहर स्थित मिंज स्टेडियम में ज्योहीं गूंजा महफिल तांलियों से गड़गड़ा उठी. बुधवार की रात्रि में कार्यक्रम हुआ. मौका था […]

गोपालगंज . जिंदगी यू ही गुजरती जा रही है, जैसे कोई जंग जीती जा रही है, जिस जगह पहले के जख्मों के निशां हैं, फिर वहीं चोट किये जा रहे हैं. अज्म साकरी के अल्फाज शहर स्थित मिंज स्टेडियम में ज्योहीं गूंजा महफिल तांलियों से गड़गड़ा उठी. बुधवार की रात्रि में कार्यक्रम हुआ. मौका था राजेंद्र जयंती का. राजेंद्र जयंती के मौके पर संध्या में कारवां सांस्कृतिक विकास एवं मंच द्वारा डॉ राजेंद्र जयंती समारोह समिति के बैनर तले कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम कृष्ण मोहन, एसपी डॉ विनोद कुमार चौधरी तथा एसडीओ रेयाज अहमद खां ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम कृष्ण मोहन के अध्यक्षीय भाषण के बाद मुशायरा और कविताओं की सरिता महफिल में बहने लगी. एसपी डॉ विनोद कुमार चौधरी ने शायराना अंदाज में अपने वक्तव्य को जब प्रस्तुत किया तो महफिल तालियों से गूंज उठी. तत्पश्चात अंतरराष्ट्रीय स्तर के शेरो शायरी के नामचीन हस्तियां अपने अल्फाजों से महफिल को सराबोर करती रही. तंग इनायनपूरी का बज्म सुन कर महफिल जहां तालियों से गूंज उठी, वहीं यूपी से आयी श्रीमति रूकसार बलराम पूरी द्वारा प्रस्तुत प्यार का हम पैगाम सुनाने वाले हैं, नफरत को हम इस धरती से मिटानेवाले हैं पर सभी ने आहें भरी. राची के ब्रजेंद्र कुमार, छपरा के खुर्शीद शाही, बेतिया के गोरख मस्ताना, मधुबनी के आनंद मोहन झा, सीवान के परवीन असरफ तथा सुभाष यादव की रचनाएं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करती रही. देर रात्रि तक महफिल साहित्य की सरिता में डूबता उतराता रहा. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष कैलाश चंद्र सिंन्हा, सचिव प्रशुराम प्रसाद श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष नौशाद आलम ने डीएम, एसपी, एसडीओ डॉ एस एम नोमानी, और जिला विधिक संघ के सचिव प्रेमनाथ मिश्र को राधा कृष्ण का तैल्य चित्र और शाल देकर सम्मानित किया. मंच संचालन डॉ प्रो एसएम नोमानी तथा मनीष कुमार ने किया. इस अवसर पर मिंज स्टेडियम आम और खास लोगों से भरा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें