कीर्ति ने भाजपा को दिया जवाब, जेटली पार्टी अनुशासन की आड़ नहीं ले सकते डीडीसीए मामले का भाजपा से कोई संबंध नहीं, पार्टी ने जेटली को डीडीसीए का प्रमुख नहीं बनाया था नौ वर्षों से उठाता आ रहा हू यह मुद्दा, पार्टी ने मुझसे एक बार भी नहीं कहा कि मैं इसे नहीं उठाऊंजेटली या पार्टी के किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिया, नयी दिल्ली : भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने शुक्रवार को एक बार फिर से केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा और पार्टी से कहा कि जेटली पार्टी अनुशासन की आड़ नहीं ले सकते, क्योंकि डीडीसीए के मामले का भाजपा से कोई संबंध नहीं है. भाजपा की ओर से गुरुवार को जारी कारण बताओ नोटिस में लगाये गये सभी आरोपों का बिंदुवार जवाब देते हुए आजाद ने कहा कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार का मुद्दा मैं नौ वर्षों से उठाता आ रहा हूं और भाजपा ने मुझसे एक बार भी नहीं कहा कि मैं इसे नहीं उठाऊं खुद के निलंबन पर सवाल खड़े करते हुए आजाद ने कहा कि मैंने इस मुद्दे में जेटली या पार्टी के किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिया और पार्टी ने जेटली को डीडीसीए का प्रमुख नहीं बनाया था. उन्होंने पूर्व के भाजपा अध्यक्षों का परोक्ष रुप से हवाला देते हुए कहा, सभी तीन सम्मानित पार्टी अध्यक्षों ने भी माना था कि क्रिकेट का हमारी पार्टी की गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है और डीडीसीए में जेटली की भूमिका उनका खुद का मामला है. दरभंगा से सांसद ने कहा, जेटली के अलावा पार्टी के किसी दूसरे पदाधिकारी के पास मेरी या क्रिकेटरों (बिशन सिंह बेदी एवं अन्य) की ओर से डीडीसीए में गड़बड़ियों की शिकायत किए जाने से दुखी होने का कारण नहीं है. कीर्ति आजाद ने कहा, मैं नहीं समझ पाता कि पार्टी से जिनका कोई संबंधी नहीं है, वैसी गतिविधियों में खुद को शामिल करनेवाला व्यक्ति पार्टी की आड़ का दावा कैसे कर सकता है, जब संस्था में गड़बड़ियों की बात उठी और साबित हो चुकी है.’ उनके अनुसार उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और संगठन महासचिव राम लाल को बीते 18 दिसंबर को यह बताया था कि जेटली को भाजपा ने डीडीसीए का अध्यक्ष नहीं बनाया था. 18 दिसंबर को पार्टी अलाकमान ने आजाद को तलब किया था. उन्होंने कहा, मैंने शाह से कहा था कि मैं जेटली के साथ साझा बैठक में ‘डीडीसीए में भ्रष्टाचार’ के संदर्भ में सभी दस्तावेज प्रस्तुत का इच्छुक हूं, लेकिन न तो शाह और न ही राम लाल ने दोबारा मुझसे संपर्क किया.ऐसे में मैंने मान लिया कि क्रिकेट से जुड़े मामले का पार्टी की गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है और जब मैं पार्टी में किसी का नाम नहीं लेता, तो पार्टी के अनुशासन के दायरे में रहूंगा. जेटली पर हमला जारी रखते हुए आजाद ने कहा कि उन्होंने पार्टी या इसके पदाधिकारी को कभी बदनाम नहीं किया, जैसा कि नोटिस में कहा गया था.
BREAKING NEWS
कीर्ति ने भाजपा को दिया जवाब, जेटली पार्टी अनुशासन की आड़ नहीं ले सकते
कीर्ति ने भाजपा को दिया जवाब, जेटली पार्टी अनुशासन की आड़ नहीं ले सकते डीडीसीए मामले का भाजपा से कोई संबंध नहीं, पार्टी ने जेटली को डीडीसीए का प्रमुख नहीं बनाया था नौ वर्षों से उठाता आ रहा हू यह मुद्दा, पार्टी ने मुझसे एक बार भी नहीं कहा कि मैं इसे नहीं उठाऊंजेटली या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement