25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे की मांग पर मारपीट, दो घायल

मुआवजे की मांग पर मारपीट, दो घायल घर में ट्रक घुसने के बाद घरवाले कर रहे थे मुआवजे की मांगबिना प्राथमिकी दर्ज किए पुलिस ने ट्रक छोड़ामहम्मदपुर. घर में ट्रक घुसने से क्षतिग्रस्त हुए घर की मुआवजे की मांग पर मनचलों ने घरवालों की लाठी, डंडे और फरसे से जम कर धुनाई कर दी जिससे […]

मुआवजे की मांग पर मारपीट, दो घायल घर में ट्रक घुसने के बाद घरवाले कर रहे थे मुआवजे की मांगबिना प्राथमिकी दर्ज किए पुलिस ने ट्रक छोड़ामहम्मदपुर. घर में ट्रक घुसने से क्षतिग्रस्त हुए घर की मुआवजे की मांग पर मनचलों ने घरवालों की लाठी, डंडे और फरसे से जम कर धुनाई कर दी जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनो का इलाज अस्पताल मे चल रहा है. इधर पुलिस बिना प्राथमिकी दर्ज किए ट्रक को छोड दिया. गौरतलब है कि गुरूवार की सुबह कुशहर गांव के नरेश राम के घर में अनियंत्रित ट्रक घुस गया जिससे उनका घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसको लेकर ग्रामीणों ने बवाल किया तब पुलिस मुआवजा दिलाने की बात कर घरवालों को शांत कराई. शुक्र वार को जब ट्रक जाने लगा तो नरेश राम एवं उसका बेटा राजु तथा अनिल राम मुआवजे कि मांग किए तो ट्रकवाले ने कहा कि मुआवजा दे दिया गया है. जब वे ट्रक को रोकने लगे तो गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर नरेश राम के बेटे को बेरहमी से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. वहीं ट्रक चालक पुलिस की सहायता से अपना ट्रक लेकर चलते बना. मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीडितों की तरफ से आवेदन दिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा बिना प्राथमिकी दर्ज किए ट्रक को छोडने को लेकर सवाल बना हुआ है. ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली को सवालिया नजरों से देख रहे हैं. पुरे प्रकरण में थानाध्यक्ष विकास कुमार पुछने पर कुछ भी नहीं बताए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें