गोपालगंज : पटना से अगवा इंजीनियरिंग छात्र शाहिद अली बुधवार की रात सीवान के मैरवा स्टेशन पर बेहोशी हालत में मिला.सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने छात्र से पूछताछ करने के बाद पटना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद उसे गुरुवार को पटना लेकर चली गयी.
छात्र के अपहरण को पटना पुलिस संदिग्ध मान रही है. परिजनों ने पटना से आये पुलिस अधिकारियों को बताया कि मैरवा स्टेशन पर बेहोशी की हालत में शाहिद अली मिला. उसके पास मौजूद आइडी से उसकी पहचान कर प्रतापपुर के तीन युवकों ने बरौली के करवनिया टोला में घर पहुंचाया. उसके घर पहुंचते ही परिजनों ने बरौली पुलिस
बरामद छात्र को…
को सूचना दी. पुलिस ने छात्र को इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल में भरती कराया. सदर एसडीपीओ ने बताया कि छात्र को घर पहुंचानेवाले तीनों युवकों ने एक मोबाइल नंबर परिजन को दिया था. नंबर की जांच की जा रही है. उधर, परिजनों ने कहा कि घर पहुंचानेवाले तीनों युवक काम आधा-अधूरा होने की बात कह कर भाग निकले.
पटना पुलिस अपहरण को प्रथम दृष्टया संदिग्ध मान कर जांच – पड़ताल कर रही है. बता दें कि पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग छात्र शाहिद अली का अपहरण शनिवार को कर लिये जाने की प्राथमिकी पटना में दर्ज करायी गयी थी. अपहरण के तीन दिन बाद विदेश में काम कर रहे छात्र के पिता नईम हसन के मोबाइल पर मैसेज भेज कर पांच लाख की फिरौती मांगी गयी थी.