पर्यटन के रूप में विकसित होगा लछुआड़ : सीएममुख्यमंत्री ने की महावीर की पूजा-अर्चना, राज्य के सुख,शांति व समृद्धि का मांगा वरदानसंवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जमुई जिले के सिकंदरा के लछुआड़ पहुंचे. वे लछुआर के क्षत्रिय कुंड पहाड़ जाकर जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की जन्मस्थली (एक मान्यता के अनुसार) गये और उसका मुआयना किया. मुख्यमंत्री ने लछुआर के जैन धर्मशाला मंदिर पहुंच कर भगवान महावीर की पूजा-अर्चना की और राज्य के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि लछुआड़ को पर्यटक के रूप में विकसित किया जायेगा. इसे जैन सर्किट से जोड़ा जायेगागत 27 दिसंबर को लछुआर के जैन मंदिर से भगवान महावीर की करीब 2600 वर्ष पुरानी मूर्ति चोरी हो गयी थी. हालांकि, पुलिस दबिश के कारण चार दिन बाद यह मूर्ति लावारिस स्थिति में बरामद कर ली गयी और इस चोरी के मास्टरमाइंड को बरेली से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद जैन समुदाय के लोगों ने पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर मूर्ति की बरामदगी के लिए धन्यवाद दिया. इस मौके पर सीएम ने लछुआर मंदिर के विकास के जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया था. गुरुवार को राजगीर में बिहार पुलिस एकेडमी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से लछुआर पहुंचे थे. वे करीब 35 मिनट तक वहां रुके और भगवान महावीर की प्रतिमा, तीर्थयात्रियों के आवागमन व बादलडीह पुल निर्माण को लेकर वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद जैन मंदिर परिसर में संवाददाताओं से सीएम ने कहा कि यह बहुत ही सुंदर व रमणिक जगह है, पर यहां अभी सुविधाओं को अभाव है. हर साल हजारों तीर्थयात्री आते हैं, लेकिन दुर्गम रास्ता होने के कारण श्रद्धालु वहां तक पहुंच नहीं पाते हैं. मुख्यमंत्री ने लछुआड़ व जन्मस्थान को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करने की बात करते हुए कहा कि जल्द ही राज्य में जैन सर्किट की स्थापना कर लछुआड़ व जन्मस्थान को उसमें शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जैन श्वेतांबर सोसाइटी ने जन्मस्थान तक बिजली पहुंचाने की मांग की है. यहां जल्द सड़क व बिजली पहुंचायी जायेगी. कुंडघाट में बन रहे डैम के डूब क्षेत्र में च्यवण कल्याणक व दीक्षा कल्याणक मंदिर के आने की बात पर उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार की ओर से जैन श्वेतांबर सोसाइटी को मंदिर निर्माण व जन्मस्थान तक नया पैदल मार्ग बनाने के लिए कुंडघाट में वैकल्पिक स्थान प्रदान किया जायेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रशांत भूषण, क्षेत्रीय विधायक बंटी चौधरी, पूर्व भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत आदि मौजूद थे.लछुआड़ से मुख्यमंत्री ने फिर राजगीर लौट गये. मुख्यमंत्री ने जल मंदिर, पावापुरी में जाकर भगवान महावीर की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर पावापुरी में हजारों लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और मुख्यमंत्री जिन्दाबाद के नारे लगाये. पावापुरी के बाद मुख्यमंत्री का काफिला कुंडलपुर स्थित जैन मंदिर पहुंचा, जहां भगवान महावीर की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, सांसद कौशलेंद्र कुमार, प्रशांत किशोर, विधायक शक्ति यादव, चंद्रसेन व रवि ज्योति, बिहार राज्य भंडार निगम के अध्यक्ष डॉ बिपिन यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पर्यटन के रूप में विकसित होगा लछुआड़ : सीएम
पर्यटन के रूप में विकसित होगा लछुआड़ : सीएममुख्यमंत्री ने की महावीर की पूजा-अर्चना, राज्य के सुख,शांति व समृद्धि का मांगा वरदानसंवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जमुई जिले के सिकंदरा के लछुआड़ पहुंचे. वे लछुआर के क्षत्रिय कुंड पहाड़ जाकर जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की जन्मस्थली (एक मान्यता के अनुसार) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement