हथुआ के पुरानी किला में निर्माण पर लगी रोक गोपालगंज. कानून को धता बता कर हथुआ राज द्वारा पुरानी किला में चल रहे अवैध निर्माण पर रोक लगा दी गयी है. डीएम के आदेश के बाद सीओ ने कार्रवाई की है. सीओ धर्मनाथ बैठा ने हथुआ राज को नोटिस भेजा है. कहा गया है कि पुरानी किला में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं होगा. पुरानी किला के निर्माण को लेकर स्थानीय एसडीपीओ सहित थाने को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. हालांकि एसडीओ कोर्ट के वाद संख्या 1637/12 के आलोक में हाइकोर्ट के आदेश पर सुनवाई हुई. पुरानी किला से संबंधित किसी भी प्रकार का कागजात हथुआ राज कोर्ट को उपलब्ध नहीं करा सका. उसके बाद कोर्ट ने 22 फरवरी, 2013 को हथुआ राज को कागजात उपलब्ध कराने का अंतिम मौका दिया. जब कागजात नहीं मिला, तो जमीन को जब्त कर लिया गया तथा हथुआ के सीओ और थानाध्यक्ष को इस जमीन का रिसीवर नियुक्त कर दिया. एसडीओ कोर्ट के आदेश के खिलाफ आज तक हथुआ राज ने अपील भी नहीं की. इस बीच पुरानी किला का स्वरूप बदल कर यहां बीएड कॉलेज तथा अन्य काॅमर्शियल उपयोग की तैयारी चल रही थी. इस बीच रतनचक पंचायत के मुखिया महफूज अंसारी ने जब डीएम राहुल कुमार को पूरे प्रकरण की जानकारी दी.
हथुआ के पुरानी किला में नर्मिाण पर लगी रोक
हथुआ के पुरानी किला में निर्माण पर लगी रोक गोपालगंज. कानून को धता बता कर हथुआ राज द्वारा पुरानी किला में चल रहे अवैध निर्माण पर रोक लगा दी गयी है. डीएम के आदेश के बाद सीओ ने कार्रवाई की है. सीओ धर्मनाथ बैठा ने हथुआ राज को नोटिस भेजा है. कहा गया है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement