22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी सुरक्षा के लिए बाहरी बनने को मजबूर है बिहारी: रुडी

अपनी सुरक्षा के लिए बाहरी बनने को मजबूर है बिहारी: रुडीसंवाददाता, पटनाकेंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि राज्य में औसतन हर रोज 15 हत्यायें हो रही है. बुधवार की रात से शुरू हुए अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को सुबह उठते हीं जहां […]

अपनी सुरक्षा के लिए बाहरी बनने को मजबूर है बिहारी: रुडीसंवाददाता, पटनाकेंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि राज्य में औसतन हर रोज 15 हत्यायें हो रही है. बुधवार की रात से शुरू हुए अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को सुबह उठते हीं जहां छपरा के दिघवारा में पती -पत्नी की सोते अवस्था में चाकू मार कर हत्या कर देने की खबर मिली, वही थोड़ी देर बाद बक्सर में दो लोगों की हत्या की खबर आने लगी. दोपहर में मधुबनी में एक व्यक्ति की आंख निकालने की खबर मिली तो शाम तक किसी और अपराध का भय सताने लगा. रूडी ने कहा कि राज्य में कहीं बैंक लूट हो रहा है तो कहीं पूर्व विधायक की गाड़ी लूटी जा रही है. राज्य की राजधानी पटना के अतिसुरक्षित वीआइपी इलाका एक्जीविशन रोड में रात में दुकान लूट ली गयी. अपराध का हाल यह है कि जहां दरभंगा मे अपराधियों ने एक निर्माण कंपनी के दो इंजीनियर की दिन दहाड़े रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दी जाती है तो वैशाली में रिलायंस कंपनी के इंजीनियर की हत्या कर लास हाइवे पर फेंक दी जाती है. पटना से ही इंजिनियरिंग के छात्र का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया जाता. पूरे राज्य में अराजकता का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि अपराधियों का हौसला बूलंद है. राज्य में हर दिन ऐसी आठ दस घटनाएं घटती है जो अखबारों की सुर्खियां बनती है. चुनावों में कभी इनका नारा था कि बिहार बिहाररियों के लिए है बाहरी के लिए नहीं. बिहार में बिहारी रहेंगे, बाहरी नही. आज अपराध के भय से बिहारी बाहरी बनने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय लालू नीतीश की जोड़ी ने राज्य में किसी भी किमत पर जंगलराज न आने देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र सारण में ही हर तीसरे दिन किसी न किसी की की हत्या हो रही है. हर दूसरे दिन कोई न कोई अपराधिक घटना घट रही है. सारण में अपराध की विभिन्न वारदातों की चर्चा करते हुए कहा कि मिर्जापुर, मढ़ौरा के उप प्रमुख सुरेश्वर दिक्षीत, वीरेंद्र सिंह, दिघवारा के कनकपुर में 60 वर्षीय हरेंद्र शर्मा की पत्नी सहित सोये अवस्था में चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य में जंगलराज स्थापित हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें