जिनके हाथ में स्टीयरिंग, उनको ही रोकना होगा अपराध : रघुवंशकहने से काम नहीं चलेगा, रोकना होगा अपराधसंवाददाता, पटनाराज्य में कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बातों को दोहराया है. गुरुवार को राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिनके हाथ में सत्ता की स्टीयरिंग है, उनको ही अपराध पर लगाम लगाना होगा. भारत-नेपाल सीमा पर मधेशियों के अांदोलन में भाग लेने के बाद लौटे श्री सिंह ने कहा कि अपराध रोकने पर सिर्फ बोलने से काम नहीं चलेगा. अपराध रोकने के लिए काम करना होगा. दरभंगा में इंजीनियर की हत्या, कई जगहों पर रंगदारी मांगने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों पर सख्ती बरतने की आवश्यकता है. अपराधियों को पकड़ना होगा, अपराधी कैसे बाहर है? एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सही है कि हमारी पार्टी सरकार में है, लेकिन सत्ता की स्टीयरिंग तो दूसरे के हाथ में है. उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि और अफसरों की जिम्मेवारी है कि अपराध पर लगाम लगाएं. सरकार पर तल्ख टिप्पणी करने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई खराबी आयेगी और समस्या आयेगी तो बोलना तो पड़ेगा ही. हम भी सरकार में है. हमें भी तो जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि हम कोई विरोध नहीं कर रहे हैं, हम तो उन्हें इस ओर ध्यान खींच रहे हैं.
BREAKING NEWS
जिनके हाथ में स्टीयरिंग, उनको ही रोकना होगा अपराध : रघुवंश
जिनके हाथ में स्टीयरिंग, उनको ही रोकना होगा अपराध : रघुवंशकहने से काम नहीं चलेगा, रोकना होगा अपराधसंवाददाता, पटनाराज्य में कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बातों को दोहराया है. गुरुवार को राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement