डॉक्टर से नर्स तक की होगी बहाली नये वर्ष का तोहफा : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार लाने की कवायद ग्रामीण इलाके के अस्पतालों में भी दूर होंगी समस्याएं मॉडल सदर अस्पताल को भी हाइटेक करने की तैयारी सदर अस्पताल परिसर में मेंटल हॉस्पिटल का है प्रस्तावफोटो न. 1 नया साल मरीजों के लिए नयी उम्मीदें लेकर आया है. इस वर्ष बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रिक्त पदों पर भरती होगी. स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर से लेकर नर्स तक की भरती होगी. दवा की कमी को दूर करने के लिए खरीदारी की निविदा भी जल्द निकाली जायेगी. ग्रामीण अस्पताल से लेकर मॉडल अस्पतालों की व्यवस्था हाइटेक करने की तैयारी है. स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों की कई व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए कवायद शुरू की है. संवाददाता, गोपालगंज अगर आपके पास स्वास्थ्य सेवाओं की डिग्री है, तो तैयार हो जाएं, स्वास्थ्य विभाग नये साल में रिक्त पदों पर बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. डॉक्टर से लेकर नर्स तक की भरती होगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम रिक्त पदों की सूची तैयार करने में जुट गया है, इसके साथ ही अस्पतालों में दवाओं की कमी दूर की जायेगी. जीवनरक्षक सहित अन्य दवाओं की खरीदारी के लिए निविदा निकाली जा रही है. मॉडल अस्पताल को हाइटेक बनाने की तैयारी है, वहीं ग्रामीण इलाके के स्वास्थ्य केंद्रों को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों की टीम गठित की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग मरीजों के बेहतर इलाज के लिए हर तरह से कदम उठायेगी. सदर अस्पताल परिसर में मेंटल हॉस्पिटल खोलने के लिए भी प्रस्ताव मिल चुका है. अब स्थल का चयन कर अस्पताल खोलने की तैयारी की जा रही है. इन पदों पर होनी है बहाली डॉक्टर, एएनएम, कंपाउंडर, ड्रेसर, लैब टेक्नीशियन, डाटा ऑपरेटर , चतुर्थवर्गीय कर्मचारी. बिहार का दूसरा मॉडल अस्पताल है सदर हॉस्पिटलसदर अस्पताल बिहार का दूसरा आइएसओ प्रमाणित सदर अस्पताल है. बिहार में खगड़िया सदर अस्पताल को पहला मॉडल अस्पताल का दर्जा मिलने के बाद वर्ष 2008 में सदर हॉस्पिटल को आइएसओ का दर्जा मिला. यहां ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए भी राशि आवंटित हो चुकी है. साथ ही मेंटल हॉस्पिटल बनाने के लिए भी कवायद शुरू कर दी गयी है. उचकागांव पीएचसी को मिल चुका है गोल्ड मेडल उचकागांव प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल अस्पताल का दर्जा प्राप्त है. स्वास्थ्य समिति की ओर से इस अस्पताल को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिला था. अस्पताल में मरीजों के लिए गार्डेन से लेकर कई अन्य प्रकार की सुविधाएं हैं. इस अस्पताल को और बेहतर बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट तैयार किये जा रहे हैं. नये साल में यहां आनेवाले मरीजों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. दवा की खरीदारी के लिए निविदा निकाली जायेगी सरकारी अस्पतालों में कई दवाएं महीनों से नहीं है. एंटी रैबीज वैक्सीन से लेकर जीवनरक्षक दवाओं की कमी नये साल में दूर की जायेगी. राज्य में दवा घोटाला का मामला सामने आने के बाद से दवाओं की खरीदारी नहीं की गयी. स्वास्थ्य विभाग नये साल में दवाओं की खरीदारी के लिए निविदा निकालेगी. निविदा के आधार पर ही सभी दवाओं की खरीदारी की जायेगी. क्या कहते हैं सिविल सर्जन -फोटो न. 2 रिक्त पदों की सूची तैयार कर इसका प्रस्ताव प्रधान सचिव को जल्द भेजा जायेगा. दवाओं की जो कमी है, उसे दूर करने के लिए निविदा निकाली जा रही है. मॉडल अस्पताल और ग्रामीण इलाके के स्वास्थ्य केंद्र को हाइटेक बनाने की तैयारी है. मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा,
डॉक्टर से नर्स तक की होगी बहाली
डॉक्टर से नर्स तक की होगी बहाली नये वर्ष का तोहफा : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार लाने की कवायद ग्रामीण इलाके के अस्पतालों में भी दूर होंगी समस्याएं मॉडल सदर अस्पताल को भी हाइटेक करने की तैयारी सदर अस्पताल परिसर में मेंटल हॉस्पिटल का है प्रस्तावफोटो न. 1 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement